चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने अपने नाम कर लिया. भारत की इस शानदार जीत की चर्चा दुनिया भर में हो रही है. भारत की जीत के बाद रविवार रात मध्य प्रदेश के देवास शहर के एबी रोड़ स्थित सयाजी द्वार पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. जीत की खुशी में उत्साहित लोग बम-पटाखे फोड़ने लगे. इससे राहगीर और वाहन चालक को परेशानी का सामना करना पड़ा. कई वाहन चालक मुश्किल से बचकर निकले.
इसके बाद मौके पर मौजूद सिटी कोतवाली टीआई अजय सिंह गुर्जर ने लापरवाही से इधर-उधर एक-दूसरे पर पटाखे फेंक रहे युवकों को समझाने की कोशिश की तो नाराज युवकों ने टीआई के साथ भी अभद्रता की. युवकों ने पुलिस वाहन में तोड़फोड़ करने का प्रयास किया. टीआई ने किसी तरह अपना वाहन उग्र भीड़ से बाहर निकाला. इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने एक बेकसूर मोमोज दुकान संचालक की पिटाई कर दी थी.
मुंडन कर एमजी रोड पर निकाला जुलूस
रविवार रात पुलिस की पिटाई से घायल हुए एक युवक के परिवार ने सोमवार को एसपी पुनीत गहलोत को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. मारपीट का CCTV फुटेज भी वायरल हुआ. सोमवार को पुलिस ने जीत के जश्न में हुड़दंग करने वाले युवकों को वीडियो देखकर चिन्हित किया. सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और देर शाम उनका मुंडन कर एमजी रोड पर जुलूस निकाला. जुलूस के दौरान युवक अपना चेहरा छुपाते नजर आए.
10 लोगों पर केस दर्ज किया गया
सीएसपी दिशेष अग्रवाल के मुताबिक रविवार रात शहर के बीचों बीच स्थित सयाजी द्वार पर कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब किया. वीडियो के आधार पर 10 लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ शांति भंग करने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया. फुटेज में दिखने वाले अन्य लोगों पर भी कार्रवाई होगी. वहीं, चौपाटी स्थित मोमोज दुकानदार अखिलेश यादव से मारपीट के मामले में आरक्षक मन्नूलाल वर्मा को लाइन अटैच कर दिया गया है. मारपीट में घायल युवक इंदौर रेफर कर दिया गया था. उसकी हालत स्थिर है. पूरे घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर लगातार जारी है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.