हल्की धुंध और पक्षियों की मधुर आवाज के बीच मादा तेंदुआ धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. नर तेंदुआ दूर से उसे देख रहा है, उसकी चाल में सम्मोहित होकर उसे रिझाने की कोशिश कर रहा है. नर तेंदुआ हल्की खुशी से सिर झुका लेता है और फिर दोनों जंगल की गहराइयों में एक साथ आगे बढ़ जाते हैं. जंगल का सन्नाटा अब प्रेम की सरगम में बदल चुका था, जहां सिर्फ उनकी धड़कनों की आवाज थी.
दरअसल यह दुर्लभ और मनमोहक दृश्य मंडला जिले के प्रसिद्ध कान्हा टाइगर रिजर्व से सामने आया है, जिसने वन्यजीव प्रेमियों का दिल जीत लिया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नर तेंदुआ (लेपर्ड) एक मादा तेंदुए को रिझाते हुए नजर आ रहा है. यह शानदार नजारा किसली जोन के चौथे किलोमीटर के पास जंगल में कैमरे में कैद हुआ. 37 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि मादा तेंदुआ शान से जंगल के रास्ते पर आगे बढ़ रही है और नर तेंदुआ उसे ध्यान से देख रहा है.
कान्हा टाइगर रिजर्व
जैसे ही मादा तेंदुआ थोड़ी दूरी पर पहुंचती है, नर तेंदुआ उसे रिझाने के लिए अपनी चाल धीमी कर लेता है और बैठकर उसकी प्रतिक्रिया का इंतजार करता है. यह दृश्य रोमांचक होने के साथ-साथ रोमांटिक भी लगता है, क्योंकि कुछ ही क्षणों बाद दोनों एक साथ जंगल की गहराइयों में खो जाते हैं. यह दुर्लभ घटना न केवल तेंदुओं के सामाजिक व्यवहार को दर्शाती है. बल्कि यह भी साबित करती है कि कान्हा टाइगर रिजर्व किस तरह वन्यजीवों के लिए एक सुरक्षित आश्रय बना हुआ है.
160 तेंदुओं का आवास
इस वीडियो में कैद किए गए पल प्रकृति के संतुलन और जीवों के बीच के रिश्तों को दर्शाते हैं. कान्हा टाइगर रिजर्व भारत के सबसे महत्वपूर्ण वन्यजीव अभयारण्यों में से एक है. यहां बाघ, तेंदुए, बारहसिंगा, गीदड़ और कई अन्य वन्य जीव पाए जाते हैं. वर्तमान में इस रिजर्व में लगभग 160 तेंदुए हैं, जो इसे देश के प्रमुख तेंदुआ आवासों में से एक बनाते हैं. वन विभाग और वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, तेंदुए आमतौर पर गुप्त रूप से रहते हैं और उनके इस तरह के व्यवहार को कैमरे में कैद कर पाना काफी मुश्किल होता है.
रोमांचक वीडियो हो रहा वायरल
यही कारण है कि यह वीडियो वन्यजीव शोधकर्ताओं और फोटोग्राफरों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इस रोमांचक वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे खूब पसंद किया जा रहा है. वन्यजीव प्रेमी इस वीडियो को साझा कर रहे हैं और तेंदुओं के इस अनोखे व्यवहार पर अपनी प्रतिक्रियाए दे रहे हैं. कुल मिलाकर यह वीडियो प्रकृति की सुंदरता और वन्यजीवों की अनूठी दुनिया की एक झलक देता है. यह नजारा न केवल कान्हा टाइगर रिजर्व की जैव विविधता को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि यदि हम प्रकृति को उसका स्थान दें, तो वह हमें ऐसे अद्भुत दृश्य देखने का अवसर जरूर देगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.