लोकसभा में बोले राहुल गांधी- वोटर लिस्ट पर उठ रहे सवाल, सदन में हो चर्चा

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हुआ है. इस सत्र की शुरुआत हंगामेदार हुई है. इस बार विपक्ष ने अमेरिका के ट्रेड टैरिफ, मतदाता सूची में कथित हेरफेर, वक्फ विधेयक, परिसीमन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) में तीन-भाषा नियम जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने की योजना बनाई है.

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार अनुदानों की मांगों के लिए संसदीय मंजूरी मांगेगी, बजटीय प्रक्रिया पूरी करेगी और वक्फ संशोधन विधेयक सहित प्रमुख कानून पारित करने का भरसक प्रयास करेगी. इस सत्र में विवादास्पद वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव देखने को मिल सकता है.

Parliament Budget Session Updates…

  • बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि डीएमके भावनाओं को भड़काने का काम कर रही है. तमिल पुरानी भाषा है, पर संस्कृत उससे भी पुरानी भाषा है. तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलुगू मंदिरों में पूजा संस्कृत में ही होती है. ये थ्री लैंग्वेज का विरोध कर रहे है, चुनाव हारने के डर से डिलीमिटेशन का विरोध कर रहे हैं. ये देश के ताने बाने को तोड़ना चाहती है. अंग्रेजी थोपना चाहती है.
  • नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा है कि देशभर में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं. हर विपक्ष मतदाता सूची पर सवाल उठा रहा है. पूरा विपक्ष बस यही कह रहा है कि वोटर लिस्ट पर चर्चा होनी चाहिए.

     

  • पीएम श्री योजना पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की टिप्पणी पर डीएमके सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित.
  • डीएमके नेता ने तमिलनाडु में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर सरकार पर हमला बोला. डीएमके नेता डॉ. टी. सुमति ने सवाल किया, ‘क्या केंद्र सरकार संसद को आश्वस्त करेगी कि कानून द्वारा अनिवार्य नहीं की गई नीति को अस्वीकार करने के कारण किसी भी राज्य को फंड में कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा.’ धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘वे सभ्य समाज से नहीं आते हैं, अलोकतांत्रिक लोग हैं और तमिलनाडु के छात्रों के प्रति प्रतिबद्ध नहीं हैं. वे उनका भविष्य बर्बाद कर रहे हैं. वे तमिलनाडु के लोगों के साथ बेईमानी कर रहे हैं.’
  • राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम को राज्यसभा सदस्यों की ओर से बधाई दी.

  • प्रश्नकाल के दौरान संसद में हंगामा देखने को मिल रहा है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष से शांत रहने और मंत्री को बोलने देने का अनुरोध किया. ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से कहा है कि यह ठीक नहीं है, संसद के मूल्यों के खिलाफ है, इसका उल्लंघन न करें.
  • लोकसभा शुरू होते ही विपक्ष ने सदन में मणिपुर का मुद्दा उठाया. विपक्ष की ओर से नारे लगाए जा रहे हैं कि मणिपुर जल रहा है.
  • संसद के निचले सदन में बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने के साथ ही कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजनीतिक दलों से सदन में प्रश्नकाल का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया.

संसद का दूसरा सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा

पिछले महीने केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कुछ बदलावों के बाद इस विधेयक को मंजूरी दे दी थी. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार वक्फ विधेयक को जल्द पारित कराने की इच्छुक है. उनका दावा है कि इससे मुस्लिम समुदाय के कई मुद्दे सुलझेंगे. बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चला. दूसरा भाग 4 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें कुल 20 बैठकें होंगी. कार्यवाही का एक मुख्य आकर्षण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मणिपुर के लिए बजट पेश करना होगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     कठुआ जाने से रोके जाने पर भड़कीं इल्तिजा मुफ्ती, पूछा BJP के लोग कैसे जा रहे     |     चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ी, 30 अप्रैल से होगी यात्रा की शुरुआतचारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ी, 30 अप्रैल से होगी यात्रा की शुरुआत     |     चुनाव से पहले बिहार का सियासी पारा बढ़ाएंगे कन्हैया कुमार, 16 मार्च से शुरू करेंगे ‘नौकरी दो, पलायन रोको’ यात्रा     |     झारखंड: धमाके के साथ पटाखे की दुकान में लगी आग, 3 बच्चों समेत 5 जिंदा झुलसे; दहशत में लोग     |     सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान को बड़ी राहत, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मामले में दी जमानत     |     आरा: तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े डकैती, 20 मिनट में लूट ली 25 करोड़ की जूलरी; एनकाउंटर     |     बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका, सुवेंदु अधिकारी की करीबी विधायक तापसी मंडल ने थामा टीएमसी का दामन     |     81 प्रतिशत हिंदू वाले इस देश में योगी आदित्यनाथ की चर्चा क्यों हो रही है?     |     वक्फ बिल के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे मुसलमान, CAA-NRC की तरह बना पाएंगे दबाव?     |     सीधी हादसे पर CM मोहन ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए किया आर्थिक मदद का ऐलान     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें