एक बार फिर EOW की बड़ी कार्रवाई, इस जिले में की छापेमार कार्रवाई, जानें किस मामले में लिया गया एक्शन
सीधीः EOW Action in Sidhi मध्यप्रदेश के सीधी जिले के सिहावल क्षेत्र में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की आठ सदस्यीय टीम ने देर रात छापा मारकर जिले में हड़कंप मचा दिया। यह कार्रवाई खरीदी केंद्रों में हुई अनियमितताओं को लेकर की गई है। दरअसल, सिहावल के बघोंर, अमिरती और बिठौली धान खरीदी केंद्रों में 3200 क्विंटल धान में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद EOW ने त्वरित कदम उठाया जांच टीम सिहावल के रेस्टहाउस में डेरा डालकर दस्तावेजों की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।
EOW Action in Sidhi अनियमितता के इस मामले में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा किए जाने की आशंका है, जिसमें धान के वजन, किसानों के पंजीयन और भुगतान संबंधी रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। EOW की इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य खरीदी केंद्रों में भी हलचल मची हुई है। स्थानीय लोगों और किसानों की नजर इस बात पर टिकी हुई है कि जांच में क्या खुलासे होते हैं और दोषियों पर क्या कार्रवाई की जाती है। फिलहाल, जांच जारी है और EOW की टीम हर पहलू पर बारीकी से पड़ताल कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.