उत्तर प्रदेश के नंदगंज थानाक्षेत्र के पहाड़पुर चौराहे पर एक सड़क हादसा हो गया, जहां गलत लेन से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो में सवार दंपति समेत सभी 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं भागने के चक्कर में डंपर चालक ने बच्चे के सिर पर से डंपर निकाल दिया, जिससे बच्चे का सिर कुचला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद घायल परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. दरअसल सैदपुर के अलायचक की रहने वाले 45 वर्षीय पप्पू कुमार की आंखें खराब हैं, जिसका इलाज वह शादियाबाद स्थित आंखों के अस्पताल में करा रहे हैं. शनिवार को वो अपनी 40 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी, अपने 12 वर्षीय बेटे शिवम कुमार, 6 वर्षीय समीर कुमार, 5 वर्षीय करन कुमार और अपनी 45 वर्षीय बहन परसनी निवासी कुसुम के साथ अपनी आंख दिखाने के लिए यहीं से बिशुनपुर निवासी 35 वर्षीय सुनील उर्फ गुड्डू की ऑटो रिजर्व कर शादियाबाद गया था.
सिर कुचलकर भाग गया ड्राइवर
वहां से दोपहर साढ़े 3 बजे लौटने के दौरान पहाड़पुर में जैसे ही चालक सुनील ने ऑटो को दूसरे लेन में लाना चाहा. तभी गलत लेन में आ रही एक तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गई और सभी उसी में दब गए. किनारे बैठा शिवम धक्के से छिटककर वहीं इंटरलॉकिंग पर आ गिरा. इधर टक्कर के बाद भागने के चक्कर में डंपर चालक शिवम के सिर को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया. इसके चलते शिवम के सिर के कई टुकड़ हो गए और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर किसी तरह से ऑटो को सीधा किया गया और उसमें से घायलों को बाहर निकाला गया. फिर सैदपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
इसके बाद सभी को घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया. इधर घटना के बाद मृतक शिवम के पिता ने बिलखते हुए बताया कि उसने ऑटो चालक से कहा था कि नंदगंज की तरफ से न चलकर भितरी के रास्ते सैदपुर चले, लेकिन वो नहीं माना और उसने नंदगंज की तरफ से ही सैदपुर आने को कहा. हमें क्या पता था कि उसकी इस बेवजह की जिद की वजह से मेरा बेटा इस दुनिया से चला जाएगा. वहीं उसकी पत्नी अचेत अवस्था में थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.