एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने बीते दिनों भारत के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक ले लिया था. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने हाल ही में अपनी चार साल पुरानी शादी तोड़ ली थी. दोनों के तलाक को लेकर लंबे समय से चर्चाएं थीं, लेकिन हाल ही में आखिरकार दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. जब दोनों के तलाक की अफवाहें उड़ रही थीं तब धनश्री के सपोर्ट में बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस उर्फी जावेद उतरी थीं.
उर्फी जावेद ने धनश्री के बुरे समय में उनका सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. इसके बाद धनश्री ने उर्फी जावेद से कॉन्टैक्ट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया था. ये खुलासा खुद उर्फी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में किया. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने धनश्री के सपोर्ट में पोस्ट किया था तो धनश्री का क्या रिएक्शन आया था.
उर्फी की पोस्ट पर धनश्री ने क्या कहा?
उर्फी जावेद ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में एक बड़ा खुलासा किया. होस्ट ने इंटरव्यू के दौरान चहल और धनश्री के रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा कि देखा जाता है कि अक्सर धनश्री की पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट किए जाते हैं. इस पर उर्फी ने बताया कि कैसे दो लोगों के बीच रिश्ते में सिर्फ महिला को टारगेट किया जाता है वो भी उस समय जब सामने कोई पुरुष एथलीट हो. तो महिला को किसी विलेन की तरह समझा जाता है. उर्फी ने इंटरव्यू में कहा, “मैंने उनके (धनश्री) लिए एक स्टोरी शेयर की थी. इसके बाद उन्होंने मुझे धन्यवाद कहा था. मेरा मानना था कि उनके साथ गलत हो रहा है. और वो बहुत मुश्किल समय से गुजर रही थीं.”
उर्फी ने पोस्ट में क्या लिखा था?
उर्फी जावेद पुरुष क्रिकेटर्स के तलाक या ब्रेकअप के दौरान लोगों द्वारा सिर्फ महिला को निशाना बनाए जाने से नाराज थीं. उन्होंने पोस्ट में लिखा था जब भी किसी क्रिकेटर का तलाक या ब्रेकअप होता है तो महिला को भला-बुरा कहा जाता है, हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविच के केस में भी ऐसा ही हुआ था, जबकि लोगों को पता भी नहीं होता है कि दो लोगों के बीच क्या चल रहा है? यहां तक विराट कोहली के खराब प्रदर्शन के लिए अनुष्का शर्मा को दोषी बताया गया. क्यों हमेशा पुरुष के काम के लिए महिला को दोषी ठहरा दिया जाता है?
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.