शोरूम में पुरानी के बदले नई कार लेने आए शख्स के साथ हो गया कांड पंजाब By Nayan Datt On Mar 8, 2025 गोराया: गोराया में एक भयानक हादसे की खबर सामने आई है। यहां हुए सड़क हादसे में एक के बाद एक तीन कारें आपस में टकरा गईं, जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इस हादसे की सी.सी.टी.वी. सामने आई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए इनोवा कार के मालिक ने बताया कि वह गोराया स्थित शोरूम में अपनी इनोवा कार देकर नई गाड़ी लेने शोरूम में आए थे। यह भी पढ़ें Sunanda Sharma केस से जुड़ी बड़ी खबर, म्यूजिक कंपनी का… Mar 9, 2025 पंजाब पुलिस में 10वीं-12वीं पास के लिए नौकरी, जल्द कर लें… Mar 9, 2025 साऊथ सिटी क्लबों में चला बैंकाक जैसा कल्चर, खुलेआम नाच… Mar 9, 2025 उनकी इनोवा कार शोरूम के बाहर खड़ी थी, तभी फगवाड़ा से गोराया की तरफ आ रही तेज रफ्तार स्कोडा कार ने इनोवा को टक्कर मार दी। इसके साथ ही शोरूम के बाहर खड़ी एक स्विफ्ट कार को भी टक्कर मार दी गई और तीनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। स्विफ्ट कार के मालिक ने बताया कि उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे 50 से 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर गोराया थाने से ASI बावा सिंह मौके पर पहुंचे, जो मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.