बरनाला: बरनाला की अनाज मंडी में दशकों से जमा कूड़े के डंप को 1.14 करोड़ रुपये की लागत से पूरी तरह खत्म किया जाएगा। इस स्थान पर किसानों की सुविधा के लिए फड़ बनाया जाएगा। इससे न केवल शहरवासियों को गंदगी से राहत मिलेगी बल्कि किसानों को भी अनाज भंडारण और खरीदारी के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
यह घोषणा संगरूर लोकसभा सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने अनाज मंडी बरनाला में कूड़ा डंप हटाने की योजना की शुरुआत के दौरान की। उन्होंने कहा कि यह कूड़ा डंप शहर की एक बड़ी समस्या बन चुका था, जहां लगभग 32,127 टन कूड़ा जमा है और इसने 3 एकड़ से अधिक भूमि घेर रखी है।
1.14 करोड़ की लागत से होगा सफाई अभियान
सांसद मीत हेयर ने बताया कि इस कूड़ा डंप को समाप्त करने के लिए करीब 1 करोड़ 14 लाख रुपये का टेंडर अलॉट किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत कूड़े को अलग-अलग वर्गों में छांटा जाएगा। प्लास्टिक और पॉलीथिन को विभिन्न फैक्ट्रियों में ईंधन के रूप में भेजा जाएगा। मिट्टी को सड़क निर्माण में इस्तेमाल किया जाएगा। बाकी बचे कचरे को वैज्ञानिक तरीके से नष्ट किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चार से पांच महीनों के भीतर इस डंप का पूरी तरह से निपटारा कर दिया जाएगा। इसके बाद, मार्केट कमेटी द्वारा प्रस्ताव पारित करके यहां किसानों की सुविधा के लिए फड़ का निर्माण किया जाएगा, जिससे फसल खरीद के दौरान किसानों को काफी राहत मिलेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.