पति के नशे की लत ने गंदे कारोबार में धकेली पत्नी, अब गांव-गांव जाकर … मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 8, 2025 मोगा : पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसने हैरानीजनक खुलासे किए हैं। जानकारी के मुताबिक इस दौरान महिला से 30 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी पहचान सलविंदर कौर उर्फ सोनी निवासी दौलेवाल मोगा के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला से पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया। यह भी पढ़ें सिवनी में नेशनल हाईवे पर अचानक जलने लगा ट्रक, ड्राइवर और… Mar 9, 2025 सीएम डॉ. मोहन यादव का ऐलान- उज्जैन महाकाल लोक की तर्ज पर… Mar 9, 2025 हनी सिंह के कॉन्सर्ट का 50 लाख रुपये टैक्स नहीं हुआ जमा,… Mar 9, 2025 महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति नशा करने का आदी है और काफी समय से वह बीमार है। अपने पति की नशे लत पूरी करने के लिए और घर चलाने के लिए उसके पास पैसे नहीं। उसने मजबूर होकर और अपने पति की लत पूरी करने के लिए नशे का कारोबार शुरू कर दिया। महिला तस्कर ने बताया कि वह गांवों के चक्कर लगाकर नशीले पदार्थों की सप्लाई करती थी। इस संबंधी थाना सिधवां बेट में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है कि महिला के साथ कोई भी शामिल है जा नहीं। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.