फिरोजपुर: फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव अलीके में एक युवक की गोलियां मार कर हत्या करने के आरोप में थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस ने शिकायतकर्ता मुद्दई प्रेम पुत्र सोना द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर मनी बाबा पुत्र नामालूम,उसके भाई बसी बस्ती बाग वाली, केवल पुत्र साहबा ,मिंटू पुत्र करनैल और कीड़ू पुत्र बख्तावर वासी अलीके के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह जानकारी देते हुए थाना सदर फिरोजपुर के एसएचओ इंस्पेक्टर जसवंत सिंह ने बताया कि उसका बेटा योथम दुकान बंद करके रात करीब साढ़े 8 बजे घर आ गया था जिसको फोन पर किसी ने कॉल की, जिस पर वह घर से बाहर चला गया और उसके पीछे शिकायतकर्ता भी चला गया ।
शिकायतकर्ता के अनुसार मोटरसाइकिलो पर सवार 4 नौजवान आए जिनमें से मनी बाबा पुत्र नामालूम के पास पिस्तौल था और उसके भाई के पास भी पिस्तौल थी। शिकायतकर्ता के अनुसार उनके गांव अलीके के केवल पुत्र साहबा और मिंटू पुत्र करनैल तथा मनी बाबा के भाई जो बस्ती बाग वाली में रहते हैं आए और आते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और मनी बाबा ने अपने पिस्तौल का सीधा फायर शिकायतकर्ता के लड़के के सिर पर मारा और फायर लगने से उसका बेटा मौके पर गिर गया और सभी हमलावर ललकारे मारते और फायर करते हुए मोटरसाइकलो पर फिरोजपुर की ओर बख्तावर वासी अलीके के घर की ओर चले गए।
शिकायतकर्ता के अनुसार वजह रंजिश यह है कि मनी बाबा तथा उसके साथी शिकायतकर्ता की बेटे से शिकायतकर्ता के भांजे सचिन पुत्र अमित की आईडी मांगते थे जो उसके बेटे ने देने से इन्कार कर दिया जिस करके पहले इनके बीच मामूली तकरार हुई और बाद में इन्होंने गोलियां चलाते हुए शिकायतकर्ता के बेटे की हत्या कर दी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.