महिला दिवस पर पंजाब में बड़ी वारदात, महिला सभा की जिला प्रधान की सरेआम ह/त्या पंजाब By Nayan Datt On Mar 8, 2025 बुढलाडा: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य परिषद सदस्य एवं महिला सभा की जिला अध्यक्ष मनजीत कौर गामीवाला की उनके घर के पास तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक की बेटी के बयान के आधार पर दो महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। दूसरी ओर सिविल अस्पताल, बुढलाडा में इस हत्या के मामले को लेकर सी.पी.आई. वर्करों ने मनजीत कौर के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर सिविल अस्पताल में धरना देकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करती तब तक धरना जारी रहेगा। यह भी पढ़ें Sunanda Sharma केस से जुड़ी बड़ी खबर, म्यूजिक कंपनी का… Mar 9, 2025 पंजाब पुलिस में 10वीं-12वीं पास के लिए नौकरी, जल्द कर लें… Mar 9, 2025 साऊथ सिटी क्लबों में चला बैंकाक जैसा कल्चर, खुलेआम नाच… Mar 9, 2025 इसका कारण मनजीत कौर और दूसरे पक्ष के बीच एक जमीन को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद था। कुछ दिन पहले प्लाट का मामला सुलझाते हुए संयुक्त संगठनों ने मनजीत कौर के पक्ष में समझौता कर लिया था, लेकिन दूसरे पक्ष द्वारा समझौता न मानने के कारण आज इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.