मध्य प्रदेश के दमोह में गोकशी का लाइव वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देखने के बाद दो समुदायों के बीच जिले में तनाव की स्थिति बन गई है. हालात को देखते हुए पुलिस ने तीन कसाइयों को अरेस्ट करते हुए मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी है. उधर, इस घटना के विरोध में हिन्दू संगठनों ने बंद का आह्वान किया है. वायरल वीडियो एक घर के अंदर का है, जहां कैमरे के सामने कुछ लोग 5 महीने की गर्भवती गाय को काट रहे हैं. दमोह पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना दमोह के सीता बाउली इलाके का है. हिन्दू संगठनों की ओर से पुलिस में शिकायत दी गई है. इसमें बताया है कि शुक्रवार की सुबह एक घर में गाय काटे जाने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर हिन्दू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपियों को रोकने की कोशिश की. आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने हिन्दू संगठन के लोगों को भगाने के लिए फायरिंग भी की. गनीमत रही कि इस फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी है. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और उस घर में तलाशी ली. अंदर एक गाय मरी पड़ी थी. ऐसे में पुलिस ने तीन कसाइयों को रंगे हाथ अरेस्ट कर लिया. फिर पशु चिकित्सकों की टीम बुलाकर मौके पर गाय का पोस्टमार्टम कराया गया. इसमें पता चला कि गाय पांच महीने की गर्भवती थी. इस खबर को सुनने के बाद हिन्दू संगठनों ने शहर में हंगामा शुरू कर दिया है. हालात को देखते हुए पुलिस ने भी घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी है. दमोह के एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने घटना की पुष्टि की. कहा कि गाय काटे जाने और गोली चलने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीन कसाइयों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि गाय के शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि जिस मकान के अंदर गोकशी हुई है, वहां नगर पालिका का बुल्डोजर मंगाकर अतिक्रमण भी हटाया गया है.
यह भी पढ़ें
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.