मथुरा: दुल्हनों के चेहरे पर कीचड़ पोतकर दबंगों ने तुड़वा दी थी शादी…अब फिर बजी शहनाई; पुलिस सिक्योरिटी में हुआ दलित बेटियों का विवाह

उत्तर प्रदेश के मथुरा में लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार की देर रात दो दलित बेटियों के घर बारात लौटी. इससे पहले दोनों बेटियों की शादी 21 फरवरी को तय हुई थी, लेकिन गांव के ही दबंगों की बदमाशी और मारपीट के बाद बराता बिना दुल्हन लिया ही लौट गई थी. इस घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार बहुत डरा और सहमा हुआ था. उन्होंने इस संबंध में पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही यह मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

मथुरा के रिफाइनरी थाने के तहत आने वाले करनावल गांव की दो दलित लड़कियों की शादी 21 फरवरी को टूट गई थी. गांव के कुछ दबंगों ने दोनों दुल्हन और बारातियों के साथ मारपीट की थी. इस दौरान दबंगों ने दुल्हनों के चेहरों पर मिट्टी भी पोत दी थी. एक लंब इंतजार के बाद दोनों बेटियां की शादी शुक्रवार की देर रात संपन्न हुई. शादी टूट जाने के बाद से ही परिवार और दुल्हनों के चेहरे में मायूसी छा गई थी, लेकिन बैंड बाजों और मेहमान के आगमन से यह मायूसी शुक्रवार को छूमंतर हो गई.

कांग्रेस सांसद ने किया 1 लाख का कन्यादान

दलित बेटियों की शादी शादी समारोह में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण और बाराबंकी से कांग्रेस सांसद तनुज पूनिया भी शामिल हुए. उन्होंने बतौर कन्यादान बेटियों को एक लाख रुपये दिए. वहीं राज्यमंत्री ने बेटियों को आशीर्वाद भी दिया. इसके अलावा आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव आलोक यादव भी समारोह में शामिल पहुंचे थे, जिन्होंने 21 हजार का कन्यादान किया. करनावल की दलित बेटियों की बारात 21 फरवरी लौट गई थी.

परिवार ने राज्य मंत्री से की दमादों के लिए नौकरी की मांग

गांव के ही दबंगों ने बारात के साथ-साथ दुल्हनों से भी मारपीट की थी. इस वजह से बिना दुल्हनों के ही बारात से वापस लौट गई थी और उनकी शादी टूट गई थी, जो अब शुक्रवार को संपन्न हुई है. सदर बाजार थाना क्षेत्र के माधोपुर से दो सगे भाई बरात लेकर आए थे. शादी समारोह के दौरान राज्य मंत्री असीम अरुण ने पंडाल में रखी बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही पीड़ित परिवार से उनका हाल जाना. इस दौरान परिवार ने राज्य मंत्री से हथियारों के दो लाइसेंस और दोनों दमादों के लिए नौकरी की मांग की है.

शादी में सुरक्षा के लिए पहुंची तीन थानों की पुलिस

इस पर राज्य मंत्री ने परिवार को आश्वासन दिया कहा कि मांगों को पूरा किया जाएगा. रिफाइनरी थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया है कि करनावल गांव में शादी के दौरान तीन थानों का फोर्स तैनात की गई थी. उन्होंने बताया कि इसमें फरह, रिफाइनरी और हाईवे थाने के पुलिसकर्मी शामिल हैं. गांव में तीनों थाने के पचास से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. वहीं, देर रात शादी में डीएम और डीआईजी भी पहुंचे थे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर जल्द पूरा होगा सबसे लंबी सुरंग का काम, इतनी है लंबाई     |     वक्फ विधेयक, मणिपुर में हिंसा, परिसीमन, मतदाता सूची में हेराफेरी… बजट सत्र में इन मुद्दों पर घमासान के आसार     |     गंगा कैसे स्वच्छ रहेगी… राज ठाकरे ने कहा- देश में एक भी नदी साफ नहीं, ऐसा पानी कौन पिएगा?     |     झारखंड: लातेहार में मॉब लिंचिंग! बकरी चोरी के आरोप में मजदूर को पीट-पीटकर मार डाला     |     नीतीश सरकार के खिलाफ तेजस्वी यादव का धरना, बोले- अब कोई ऑफर स्वीकार नहीं, सीधे चुनाव होगा     |     बिहार में अब शिक्षकों की नहीं होगी कमी… CM नीतीश कुमार ने तीसरे चरण में 51,389 शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति पत्र     |     बिहार में अब शिक्षकों की नहीं होगी कमी… CM नीतीश कुमार ने तीसरे चरण में 51,389 शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति पत्र     |     जूते में थूक कर UKG के बच्चे से चटवाया, मारे 30 चाटें; दूसरी क्लास के छात्र की हरकत पर सन्न रह गए लोग     |     सुहागरात पर मौत का खेल! दुल्हन का शव बेड पर, फंदे पर लटका था दूल्हा, पूरी कहानी     |     हिंसक झड़प के बाद अब कैसी है मणिपुर की स्थिति, अतिरिक्त सुरक्षाबलों की हुई तैनाती     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें