कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं, बब्बर शेर हैं लेकिन चेन लगी है: राहुल गांधी गुजरात By Nayan Datt On Mar 8, 2025 गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी ही पार्टी को एक्सपोज कर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं हैं. कांग्रेस में बब्बर शेर हैं लेकिन शेरों के पीछे चेन लगी है, बंधे हुए हैं. आधे भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं की पोल खोलते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस रेस के घोड़े को बारात में डाल देती है. कुछ लोगों को निकालना पड़े तो निकाल देना चाहिए. कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सीधे जनता से जुड़ना ही पड़ेगा तभी जनता आप में यकीन करेगी. यह भी पढ़ें ऑनलाइन ली आतंक की ट्रेनिंग, फिर की राम मंदिर पर हमले की… Mar 4, 2025 वो तो ‘लुटेरी दुल्हन’ थी…सच पता चलते ही सदमे में आया दूल्हा,… Mar 2, 2025 वायनाड राहत पैकेज को अनुदान में बदलें…प्रियंका गांधी का PM… Feb 24, 2025 राहुल गांधी ने आगे कहा कि दिल में कांग्रेस होनी चाहिए. हाथ कटे तो खून कांग्रेस का निकलना चाहिए. मुझे गुजरात के चुनाव के बारे में बात नहीं करनी है. कांग्रेस पार्टी की विचारधारा गुजरात की विचार धारा हैं, जो गांधी ने सिखाया पटेल ने सिखाया है. नेताओं को जनता से जुड़ने की जरूरत है. हमने भारत जोड़ो यात्रा में ये कर दिखाया है. हमारे नेताओं को जनता के पास जाने की जरूरत है. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.