क्या आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा ग्लोइंग और जवां दिखे? तो इसके लिए सबसे जरूरी है कोलेजन का लेवल बनाए रखना. कोलेजन वो प्रोटीन है, जो हमारी त्वचा को लचीला, मुलायम और झुर्रियों से मुक्त बनाए रखता है. उम्र बढ़ने के साथ कोलेजन का प्रोडक्शन धीरे-धीरे कम होने लगता है, जिससे त्वचा पर बुढ़ापे के लक्षण दिखने लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक खास तरह की चाय आपकी त्वचा को नेचुरली जवां बनाए रखने में मदद कर सकती है?
हम बात कर रहे हैं अपराजिता (ब्लू टी) की, जो अपने एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-एजिंग गुणों के लिए जानी जाती है. ये चाय त्वचा की इलास्टिसिटी को बनाए रखने में मदद करती है और झुर्रियों को दूर करने में भी कारगर साबित होती है. आइए जानते हैं कि अपराजिता चाय कैसे आपके कोलेजन स्तर को बढ़ाने में मदद कर सकती है और इसे अपनी डाइट में कैसे शामिल करें.
कोलेजन बढ़ाने में कैसे मदद करती है अपराजिता चाय?
अपराजिता फूल यानी ब्लू पी टी (Blue Pea Tea) कोलेजन उत्पादन को बढ़ाने और त्वचा की हेल्थ सुधारने में बेहद फायदेमंद होती है. इसमें कई ऐसे पोषण तत्व पाए जाते हैं जिनकी मदद से हमारे शरीर को कई फायदे पहुंचाती हैं.
एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर- अपराजिता फूल में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. जो त्वचा को फ्री-रैडिकल्स से बचाते हैं और एजिंग के प्रोसेस को स्लो करते हैं, जिससे बढ़ती उम्र में कोलेजन की कमी नहीं होती है.
फ्लेवोनोइड्स और बायोएक्टिव कंपाउंड्स- इसमें मौजूद फ्लेवोनोइड्स और अन्य बायोएक्टिव तत्व स्किन सेल्स को रिपेयर करने और कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाने में सहायक होते हैं.
विटामिन C की मौजूदगी- अपराजिता के फूलों की चाय शरीर में विटामिन C के अवशोषण को बेहतर बनाती है, जिससे कोलेजन के निर्माण में मदद मिलती है और हमारी स्किन हेल्दी ग्लोइंग बनी रहती है .
त्वचा की इलास्टिसिटी बनाए रखती है: अगर आप रेगुलर तौर पर अपराजिता के फूलों की चाय पीना शुरू कर दें तो ये त्वचा की इलास्टिसिटी को बनाए रखने में मदद करेगी, जिससे स्किन हेल्दी और ग्लोइंग दिखेगी है. लेकिन इसकी तासीर गर्म होती है इसलिए इसे कम क्वांटिटी में ही पिएं.
अपराजिता चाय को डाइट कैसे शामिल करें?
अगर आप इस खास ब्लू टी को अपनी डाइट में शामिल करना चाहते हैं, तो इन आसान तरीकों को अपना सकते हैं:
ब्लू टी के रूप में पिएं: एक कप पानी में 4-5 अपराजिता फूल डालें और 5 मिनट तक उबालें. इसे छानकर इसमें नींबू की कुछ बूंदें मिलाएं, जिससे ये हल्के बैंगनी रंग में बदल जाएगा. शहद या गुड़ डालकर स्वाद बढ़ाएं और गर्मागर्म पिएं.
डिटॉक्स वॉटर बना कर पिएं : एक जार में पानी भरें और उसमें अपराजिता के फूल डालकर रातभर छोड़ दें. अगली सुबह इस डिटॉक्स वॉटर को दिनभर घूंट-घूंट कर पिएं.
स्मूदी में करें इस्तेमाल: अपनी फेवरेट स्मूदी में ब्लू टी मिलाकर इसे और हेल्दी बना सकते हैं. ये ना सिर्फ रंग में खूबसूरत लगेगी, बल्कि आपको कई स्किन बेनिफिट्स भी देगी.
गर्मियों में ठंडी ब्लू टी बनाएं: उबली हुई ब्लू टी को ठंडा कर ले और फिर उसमें पुदीना, नींबू और आइस क्यूब्स डालें. ये गर्मियों में एक बेहतरीन रिफ्रेशिंग ड्रिंक का काम करेगी.
कोलेजन बूस्टर फेस पैक: ब्लू टी को ठंडा करके उसमें मुल्तानी मिट्टी या एलोवेरा मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं. ये स्किन को टाइट करने और नेचुरल ग्लो देने में मदद करेगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.