बिहार के नालंदा में एक युवती की बड़ी ही बेरहमी से हत्या की गई. लाश के पैरों में कातिलों ने 12 कीलें भी ठोकी हैं. मृतका है कौन, इसका पता अभी नहीं चल सका है. लेकिन लाश मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. लोग इस हत्या को तंत्र-मंत्र की क्रिया से भी जोड़कर देख रहे हैं. तो कुछ का मानना है कि महिला की इलाज के दौरान मौत हुई होगी, फिर लाश को यहां ठिकाने लगा दिया गया होगा. मृतका की उम्र 26 साल के करीब बताई जा रही है.
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. मामला हरनौत प्रखंड अंतर्गत सरथा पंचायत के बहादुरपुर गांव का है. बुधवार को कुछ ग्रामीणों को हाइवे किनारे जंगल के पास लाश दिखी. महिला ने लाल रंग की नाइटी पहनी थी. उसके एक हाथ पर पट्टी बंधी थी. साथ ही दोनों पैरों में 6-6 कीलें ठोकी गई थीं. पुलिस फिलहाल महिला की पहचान में पुलिस जुट गई है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि सोशल मीडिया और आसपास के थानों से संपर्क कर महिला की पहचान में पुलिस जुट गई है. फिलहाल शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखा गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस केस को सुलझा लिया जाएगा.
लगाए जा रहे कई कयास
वहीं, ग्रामीणों की मानें तो जिस तरह महिला के हाथ में पट्टी बंधी है, उससे प्रतीत हो रहा है कि महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई होगी. पुलिस केस से बचने के लिए महिला की लाश यहां फेंक दी गई होगी. कुछ ग्रामीणों की मानें तो कीलों का इस तरह से इस्तेमाल जादू-टोना के लिए किया जाता है. हो सकता है कि महिला की हत्या तंत्र-मंत्र, जादू-टोना के चलते कर दी गई होगी. या फिर महिला की नरबलि दी गई होगी. इसके अलावा कुछ लोगों का ये भी कहना है कि किसी सिरफिरे ने प्रेम संबंधों में विवाद के चलते महिला को मार डाला होगा. हालांकि, सच्चाई क्या है ये तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.