युवा-युवती के लिए सोशल मीडिया पर प्रेम प्रसंग इन दिनों आम हो गई. बिहार के जमुई जिले से भी सोशल मीडिया पर हुए प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. जिले के बरहट थाना क्षेत्र के मठिया निवासी युक्ति सुहाना कुमारी की बहन की शादी 2 साल पहले बरहट थाना क्षेत्र के भूदानपुरी गांव में हुई थी. शादी में सुहाना की मुलाकात भूदानपुरी गांव के आलोक कुमार से हुई थी.
शादी के बाद युवक ने युवती को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था, दोनों में खूब बातें होने लगी. बातें धीरे धीरे इतनी बढ़ गई कि मोबाइल नंबर का आदान प्रदान हो गया, जिसके बाद दोनों छुप छुप कर मिलने भी लगे थे. दोनों में बातें इतनी बढ़ गई की बातों ही बातों में दोनों में प्यार हो गया और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. साथ ही दोनों ने जीने मरने की कसम खा ली. वहीं अचानक प्रेमिका सुहाना कुमारी को पता चला कि प्रेमी की शादी किसी और से होने वाली है .
बजरंगबली को साक्षी मानकर की शादी
प्रेमिका को जब शादी की बात पता चली तो वो बरहट थाना पहुंच गई और शिकायत दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होते ही बरहट थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रेमी आलोक कुमार को उसके गांव से ही उठाकर थाना ले आई. थाने में कई घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद प्रेमी जोड़े ने परिजनों की रजामंदी से सबके सामने थाना में ही बने मंदिर में बजरंगबली को साक्षी मानकर शादी कर ली.
दोनों के पिता ने किया समधी मिलन
दोनों के पिता ने थाना में ही समधी मिलन भी किया है. बरहट थाना प्रभारी कुमार संजीव ने कहा कि दोनों परिवार के रजामंदी से अपने से थाना को मंदिर में ही लड़का लड़की ने शादी रचाई है. किसी से किसी का कोई शिकायत नहीं है। अगर किसी का कोई शिकायत या आवेदन मिलती है तो उस अनुसार से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.