ग्वालियर में बदमाशों का तांडव! अस्पताल से कर्मचारी को किडनैप कर ले गए, रातभर पीटा, सड़क पर फेंककर भागे

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदमाश सरकारी अस्पताल से एक युवक को किडनैप कर ले गए. उसके साथ रातभर पिटाई की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बदमाश घायल कर्मचारी को सुबह कार से फेंक कर फरार हो गए. कर्मचारी को किडनैप करने की घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

बदमाशों के चंगुल से छूटे पीड़ित कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि वह ग्वालियर के उपनगर मुरार स्थित सरकारी महिला जच्चा खाना अस्पताल में गाड़ी स्टैंड पर काम करता है. उसे कार सवार बदमाशों ने अगवा किया और फिर उसकी रात भर बेरहमी से मारपीट की. बाद में बदमाश घायल अवस्था में उसे थाटीपुर इलाके में फेंक कर भाग गए. जिस समय कार सवार बदमाश युवक को जबरदस्ती लेकर जा रहे थे, जिला अस्पताल के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की हरकत कैद हो गई.

शराब के लिए मांग रहे थे पैसे

ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में आने वाले सरकारी अस्पताल मुरार जच्चा खाना में लालेश बघेल अस्पताल की गाड़ी पार्किंग में काम करता है. लालेश के मुताबिक, रविवार और सोमवार की दर्मियानी रात रोज की तरह वह काम कर रहा था, तभी कुछ कार सवार बदमाश अस्पताल परिसर में पहुंचे. आरोप है कि वह उससे शराब के लिए पैसे मांगने लगे. उसने रुपए देने से मनाकर उनका विरोध किया.

कार से किडनैप कर ले गए बदमाश

उसके बाद बदमाश उसके साथ मारपीट कर उसे जबरदस्ती पकड़ कर अपनी कार में किडनैप कर ले गए.पीड़ित ने बताया कि बदमाश उसे महल गांव इलाके में ले गए. वह उसके साथ रात भर मारपीट करते रहे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बदमाश उसे घायल अवस्था में सुबह के समय थाटीपुर इलाके में कार से उतार कर फरार हो गए. बाद में युवक किसी तरह मुरार थाने पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस से दी.

पुलिस ने किए CCTV कैमरे चेक

घायल युवक की शिकायत पर पुलिस ने सरकारी अस्पताल के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए. उसमें बदमाश युवक को साथ ले जाते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने फरियादी युवक की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान के भी प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     महाकाल मंदिर में होगी 488 होमगार्ड वालंटियर की भर्ती… कैबिनेट ने दी मंजूरी, सालाना 17 करोड़ आएगा खर्च     |     राज्य मुख्य सूचना आयुक्त ने मुख्य वन्यजीव वार्डन को जारी किया नोटिस, जानिए क्या है वजह     |     भीख नहीं, जनता अपना हक मांगती है, प्रहलाद पटेल के बयान पर लक्ष्मण सिंह का पलटवार     |     सीएम मोहन की बड़ी घोषणा, राजधानी के सभी प्रमुख मार्गों पर महापुरुषों के नाम से बनेंगे द्वार     |     नीमच में कुत्तों का आतंक, एक महीने में 100 से अधिक लोगों को बनाया शिकार, नसबंदी घोटाले की पोल खोल रहे है मामले     |     प्रेम संबंधों के चलते महिला ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लड़के का किया जिक्र     |     मोहन कैबिनेट में किसानों के हित में बड़ा फैसला, कई अन्य प्रस्तावों पर लगी मुहर     |     38 साल से जो था ‘साधू’, अब पलट गई कहानी, चित्रकूट के आश्रम से अरेस्ट; पूरी कहानी     |     ट्रेन का टिकट हुआ कैंसिल तो बस में बैठा…तभी बदमाशों ने गाड़ी पर किया पथराव, फिजियोथेरेपिस्ट की मौत; ड्राइवर गंभीर     |     ग्वालियर में बदमाशों का तांडव! अस्पताल से कर्मचारी को किडनैप कर ले गए, रातभर पीटा, सड़क पर फेंककर भागे     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें