गुरुहरसहाय : फिरोजपुर-फाजिल्का जी.टी. रोड पर गांव लालचियां के पास सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक मैक्स गाड़ी और एक ऑल्टो कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए तथा एक व्यक्ति की मौत हो गई। दुर्घटना के कारण के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी।
जानकारी के अनुसार एक ऑल्टो कार में चार लोग सवार होकर अबोहर से अमृतसर साहिब जा रहे थे तथा एक मैक्स गाड़ी अबोहर की तरफ जा रही थी। किसी कारणवश दोनों गाड़ियां लालचियां गांव के पास आपस में टकरा गई। इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें 108 एम्बुलेंस के जरिए इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान छिंदर पाल नामक व्यक्ति की मौत हो गई।
मैक्स गाड़ी चालक विक्की को भी गंभीर चोटें आईं। घायलों में रवि कुमार, लक्ष्य, जोगिंदर पाल सभी अबोहर के पिपली खेड़ा क्षेत्र के निवासी हैं। एक ऑल्टो कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन बैंक कर्मचारी थे और एक कोर्ट में कर्मचारी था, जो अमृतसर में अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। गौरतलब है कि हाल ही में इसी स्थान के निकट ट्रैक्टर ट्रॉली और मोटरसाइकिल की टक्कर में मां-बेटे की मौत हो गई थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.