पंजाब पुलिस द्वारा एक IAS अधिकारी को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। मोहाली के इलाकों में घूम रहा ये फर्जी IAS अधिकारी बिल्कुल असली अधिकारी के तरह लगता था। मिली जानकारी के अनुसार इस फर्जी IAS अधिकारी ने अपने कार पर भारत सरकार लिखी हुई प्लेट लगाई हुई थी और लोगों को नौकरी दिलाने के बहाने उन्हें ठगी का शिकार बनाता था।
इस फर्जी अधिकारी की पहचान पवन कुमार निवासी राजस्थान के रूप में हुई है। इसी बीच खबर मिली कि वह 2 लोगों को नौकरी दिलाने के बहाने मोहाली लाया, जिसके बाद जांच करने पर मोहाली के थाना फेज-1 की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
ऐसे खुली पोल
आरोपी फर्जी IAS अधिकारी बाहरी राज्यों से लोगों को नौकरी का झांसा देकर उन्हें मोहाली लाता और महंगे होटलों में ठहराता था। फिर लोगों के सामने ऐसे पेश आता था कि किसी उस पर शक नहीं होता था। लेकिन इस बार वह बुर फंस गया। इस बार वह जब कुछ लोगों को लेकर होटल में ठहरने आया तो वहां पर उनके साथ बहस हो गई। इस दौरान उसके व्यवहार के कारण होटल कर्मचारियों को उस पर शक हुआ जिसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया।
जांच दौरान बड़ा खुलासा
पुलिस जांच दौरान सामने आया कि आरोपी दिव्यांग है और उसे चलने-फिरने में काफी दिक्कत होती है। यही नहीं वह आने-जाने में जिस कार का इस्तेमाल करता था वह किसी अन्य की थी। फर्जी अधिकारी हिन्दी भाषा में बातचीत करता है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से नकली आईडी कार्ड और कई सरकारी विभागों के जाली दस्तावेज बरामद हुए। पुलिस अधिकारी इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से बच रहे हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन का रिमांड हासिल किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.