Punjab में बंद Railway फाटक के बीच फंसा स्कूली बच्चों का ऑटो, आ गई Train… थमी सबकी सांसे पंजाब By Nayan Datt On Mar 3, 2025 पंजाब में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, एक ऑटो चालक ने बच्चों की जान को उस समय खतरे में डाल दिया जब ऑटो रेलवे फाटक में बीचो-बीच फंस गया। ये घटना अमृतसर से सामने आई है, जहां बड़ा हादसा होने से बच गया। यह भी पढ़ें पंजाब सरकार ने कारोबारियों को दी बड़ी राहत, मिल गई मंजूरी Mar 3, 2025 पंजाब में कल फिर से होगा मतदान, चुनाव आयोग ने जारी किए आदेश Mar 3, 2025 पंजाब के Students के लिए अहम खबर, 3 से 5 March के बीच कर लें… Mar 3, 2025 मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर के शिवाला फाटक जब लगने लगा तभी तेजी ऑटो चालक ने निकलने की कोशिश की लेकिन वह बीच में फंस गया और दोनों तरफ से फाटक लग गया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सभी की सांसे थम गई। जिस ट्रैक पर ऑटो खड़ा था उसके आगे वाले ट्रैक पर ट्रेन गुजरी। अगर उसी ट्रैक पर भी ट्रेन आ जाती तो कितने घरों के चिराग बुझ जाते। यही नहीं इस दौरान एक और बैटरी रिक्शा भी इस दौरान फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों कहना है कि ये लापरवाही ऑटो चालक व रेलवे प्रशासन अधिकारियों की। लोगों ने सरकार व प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई है कि बच्चों की जान को खतरे में डालने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.