यूपी बोर्ड की 10वीं गणित का पेपर आधिकारिक वॉट्सऐप ग्रुप पर भेजने का मामला सामने आया है. घटना चौधरी बीएल इंटर कॉलेज की है. परीक्षा सुबह की पाली
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चौधरी बीएल इंटर कॉलेज में मैथ्स का पेपर सुबह की शिफ्ट में हुआ था. शनिवार को परीक्षा चल रही थी, तभी सुबह 9:37 बजे केंद्र व्यवस्थापक अंजू यादव ने आधिकारिक परीक्षा वॉट्सऐप ग्रुप पर गणित का पेपर भेज दिया. इस ग्रुप में एटा के जिला मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस), स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र अधीक्षक समेत 125 अधिकारी शामिल थे.
UP Board 10th Exam 2025: केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ शिकायत दर्ज
स्टेटिक मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार ने कहा कि इस मामले का पता चलने पर मैंने अंजू यादव से स्पष्टीकरण मांगा है और पेपर को ग्रुप से हटवा दिया गया है. इसके बाद मामले की सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. इंद्रजीत सिंह को दी गई. उन्होंने कहा कि मामले में बीते शनिवार शाम जैथरा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर अंजू यादव के खिलाफ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और घटना की पूरी जांच की जा रही है.
UP Board Exam 2025: दो शिफ्ट में हो रही है परीक्षा
यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हुई है, जो 12 मार्च तक चलेगी. एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किया जा रहा है. पहली पाली में परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे हो रही है. एग्जाम का आयोजन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत किया जा रहा है. परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं.
में हुई थी. बीते शनिवार को 10वीं मैथ्स का पेपर चल रहा था, तभी सुबह 9:37 बजे केंद्र व्यवस्थापक ने आधिकारिक परीक्षा वॉट्सऐप ग्रुप पर गणित का पेपर भेज दिया. मामले में केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.