होली पर जमकर रंग न खेला जाए तब तक बहुत सारे लोगों को सेलिब्रेशन अधूरा लगता है, वहीं कुछ लोग रंगों से थोड़ा दूर रहना चाहते हैं. अगर आप भी होली पर जबरदस्त तरीके से रंगों से सराबोर हो जाते हैं तो स्किन के साथ ही बालों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. ज्यादातर लोग त्वचा रंगों के नुकसान से बचाने के लिए तो काफी चीजें ट्राई करते हैं, लेकिन केमिकल वाले रंग आपके बालों को भी काफी नुकसान पहुंचाते हैं, जिस वजह से सिल्की-मुलायम बाल भी बेजान-फ्रिजी हो सकते हैं. कुछ टिप्स की हेल्प से आप होली पर अपने बालों को केमिकल वाले रंगों से बचा सकते हैं.
वैसे तो लड़के भी हेयर केयर को लेकर काफी ध्यान रखते हैं, लेकिन लड़कियां खासतौर पर बालों को सिल्की रखने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स से लेकर होम रेमेडीज तक सबकुछ आजमाती हैं. होली पर जरा सी लापरवाही की वजह से आपके सुंदर बाल खराब हो सकते हैं और सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है. चलिए जान लेते हैं होली पर बालों को रंगों से बचाने के कुछ टिप्स.
बालों को खुला न रखें
ट्रेंडी रील का जमाना है और इस वजह से बहुत सारे लोग होली पर भी बालों को खुला रखते हैं, लेकिन इससे बालों को ज्यादा नुकसान हो सकता है, इसलिए बालों को बांधकर रखें. होली पार्टी में सिर पर कैप जरूर लें. इससे आपके बाल काफी हद तक रंगों से बचे रहेंगे.
बालों में लगाएं तेल
होली खेलने से पहले अपने बालों में तेल लगाकर अच्छे से चोटी बनाएं या फिर जूड़ा बना लें. तेल में नींबू मिलाकर लगाना सही रहता है. आप सरसों, बादाम, नारियल या जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं. कोशिश करें कि रंग खेलते वक्त सिर में पानी वाले रंग न जाएं.
बालों पर बनाएं सुरक्षा की लेयर
होली पर बालों को रंगों से बचाने का सबसे बढ़िया तरीका है कि आप उसपर सुरक्षा की लेयर बनाएं. त्योहार से पहले रात को ही बालों में कंडीशनर अप्लाई करें और फिर सीरम लगाएं. इससे आपके बालों पर इन प्रोडक्ट की लेयर बन जाएगी, जिससे ज्यादा नुकसान नहीं होगा और बाल सिल्की बने रहेंगे.
ये बोनस टिप्स आएंगे काम
होली खेलने के बाद हार्श शैंपू यूज न करें. बालों को धोने के बाद अच्छी तरह से कंडीशनिंग करें. बाल बहुत फ्रिजी हो गए हैं तो एलोवेरा जेल में एक पका हुआ केला और दही मिलाकर अच्छी तरह पेस्ट बनाकर बालों पर अप्लाई करें और 20 से 25 मिनट के बाद हेयर वॉश कर दें. इससे बाल मुलायम बनते हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.