बारात दुल्हन लेकर निकली, रास्ते में घुंडे आए और दुल्हन को उठाकर ले गए… इस तरह का सीन आपने बॉलीवुड की कई पुरानी फिल्मों में देखा होगा, जहां घुंडे दूल्हे को पीटकर दुल्हन उठा ले जाते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के गुना जिले में ये हकीकत में हुआ. यहां एक बारात दुल्हन के साथ वापस लौट रही थी. तभी कुछ बदमाश आए और दुल्हन को किडनैप करके ले गए.
दरअसल राजस्थान के सवाई माधोपुर से अशोकनगर बारात गई थी. शादी संपन्न हो गई थी और बारात वापस जा रही थी, लेकिन बारात करीब 100 किलोमीटर दूर ही पहुंची थी कि दूल्हे और दुल्हन की गाड़ी पर बदमाशों ने हमला बोल दिया और दुल्हन को उठा ले गए. जब बारात अशोकनगर से गुना जिले के देहरी गांव के पास पहुंची, तब ये घटना हुई. इस बात की जानकारी जब दुल्हन के परिवार को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गए.
बदमाशों को पहले से जानती थी दुल्हन?
इसके बाद पुलिस में केस दर्ज कराया गया. पुलिस ने मामले की जांच की और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही नई नवेली दुल्हन को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आशंका जताई की इस मामले में दुल्हन का भी हाथ हो सकता है. पुलिस ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि जिस वक्त दुल्हन को अगवा किया गया और दूल्हे के साथ मारपीट की गई, तो दुल्हन बदमाश को नाम से पुकार रही थी और कह रही थी आकाश उसे मत मारो. ऐसे में आशंका है कि दुल्हन बदमाशों को पहले से जानती थी.
तीन साल में दो बार किडनैप हो चुकी है
अशोकनगर की रहने वाली नई नवेली दुल्हन को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई कि नई नवेली दुल्हन की उम्र महज 19 साल है और वह पिछले में 3 साल में 2 बार किडनैप हो चुकी है. पहली बार मार्च के महीने में किडनैप किया गया था. तब उसके परिवार वालों ने तीन लोगों के खिलाफ केस किया था. फिर साल 2023 में वो किडनप हो गई थी और अब एक बार फिर से उसका अपहरण हो गया. पुलिस ने प्रेम प्रसंग का भी शक जताया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.