दीनानगर: पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत पुलिस पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इसके तहत पुलिस ने दीनानगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से नशीले पदार्थों सहित चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ए.एस.पी. दीनानगर दिलप्रीत सिंह (आई.पी.एस.) ने बताया कि ए.एस.आई. रमेश कुमार अपने साथियों के साथ दीनानगर के इलाके में चेकिंग कर रहे थे कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पनियाड़ मोड़ के पास नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग की तो एक मोटरसाइकिल सवार युवक गांव माई उमरी के कोठे की तरफ से आ रहा था। जब वह पुलिस को देखकर पीछे मुड़ने लगा तो शक के आधार पर उसे रोककर तलाशी ली गई। जेब में से लिफाफा चेक करने पर 20 ग्राम हेरोइन और दूसरी जेब से 10350 रुपये ड्रग मनी और एक कंप्यूटर कंडा की चाबी बरामद हुई। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि यह 20 ग्राम हेरोइन लखविंदर कुमार निवासी डीडा सासिया ने बेचने के लिए दी थी, जिस पर लखविंदर कुमार को भी नामजद किया गया और उसे गिरफ्तार करके लखविंदर कुमार से 10 ग्राम हेरोइन और 8500 रुपये ड्रग मनी बरामद कर ली गई है।
दीनानगर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी मिठुन पुत्र काला उर्फ कुलवंत निवासी पनियाड़, सूरज उर्फ रोफी पुत्र दर्शन लाल निवासी पनियाड़ और लखविंदर कुमार पुत्र हरदीप लाल निवासी डीडा सासिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह सीमावर्ती क्षेत्र के थाना बहरामपुर की पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर एक युवक से 120 नशीली गोलियां बरामद की हैं।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान पनियाड़ निवासी कुलदीप कुमार के रूप में हुई है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस अवसर पर ए.एस.पी. दीनानगर दिलप्रीत सिंह ने कहा कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा तथा पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे इस अभियान के तहत नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों पर सख्ती से नकेल कसी जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.