जगराओ : गुरुद्वारा नानकसर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। वहां के शीश महल में एक पाठी सिंह द्वारा पाठ करते हुए गुरु साहब की हजूरी में बैठकर और प्रकाशित गुरु ग्रंथ साहब के ऊपर ही सिर रखकर सोने का मामला देखा गया है जिसकी एक वीडियो भी वायरल हो रही है। वैसे तो नानकसर गुरुद्वारा पिछले कई दिनों से सुर्खियों में छाया हुआ है परंतु आज की घटना ने तो पूरे सिख समाज के हृदय को ही द्रवित कर दिया। जब गुरुद्वारा साहब के शीश महल में गुरु ग्रंथ साहब की अवहेलना की हरकत की गई है जिसमें एक पुजारी तो गुरु ग्रंथ साहब की ओर टांगे प्रसार कर सो रहा है और जोर-जोर से खर्राटे लेने की भी आवाज सुनाई दे रही है और दूसरा पाठी सिंह प्रकाश हो रहे श्री गुरु ग्रंथ साहब के ऊपर ही सिर रखकर सोया पड़ा है जिसे दूसरे साथियों ने देखा तो उसे उठाया गया।
सिख सम्प्रदाय की ओर से इसकी शिकायत थाना सिटी जगराओं के मुख्य अधिकारी सब-इंस्पैक्टर अमरजीत सिंह को भी दी गई है। सिख सम्प्रदाय की ओर से एक पत्रकार वार्ता करते हुए कहा गया है कि गुरुद्वारा साहब में पाठ करने वाले सिंहों की ओर से की गई यह हरकत उनके हृदय को द्रवित कर गई है। वह लोग इसके लिए पूरी तरह कानूनी कार्रवाई करवाएंगे। अभी तक यह ज्ञात नहीं हुआ है कि गुरु ग्रंथ साहब के ऊपर सिर रखकर सो रहा पाठी सिंह वास्तव में सो ही रहा था या वह किसी नशे में था अथवा उसे किसी बीमारी के कारण कोई चक्कर आ गया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.