उज्जैन – कोटा रोड़ पर चलती कार में अचानक लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 2, 2025 उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन-कोटा मार्ग पर एक कार में अचानक आग लग गई, जिससे उसमें सवार लोग जान बचाने के लिए गाड़ी से कूद गए। यह घटना इंदौर-कोटा नेशनल हाईवे पर घोंसला पुलिस चौकी के पास हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कार में आग की लपटें और लोग आग बुझाने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं। यह भी पढ़ें जनता को भिखारी कहने वाले BJP नेता को सत्ता का अहंकार, जीतू… Mar 3, 2025 ‘भाई… शादी कर लो लेकिन अपनी मम्मी और होने वाली पत्नी… Mar 3, 2025 ‘पीले-पीले ओ मोरे राजा…’, पन्ना में टीआई के… Mar 3, 2025 प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगर की ओर से आ रही कार जैसे ही घोंसला पुलिस चौकी के पास पहुंची, उसमें अचानक धुआं उठने लगा। कुछ ही देर में कार की पूरी बॉडी में आग लग गई और कार जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि समय रहते कार में सवार सभी लोग गाड़ी से बाहर कूदने में सफल रहे, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण कार में कूलेंट की कमी बताई जा रही है, जो इंजन के गर्म होने के कारण आग का कारण बनी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.