ठेके पर पहुंचकर मांगी फ्री शराब, सेल्समैन ने किया मना तो उठा ले गए बदमाश मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 2, 2025 दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के नरसिंहगढ़ में शराब दुकान के सेल्समैन से मुफ्त शराब मांगने के विवाद में 6 बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। सुहाव दुहाव गांव के बदमाशों ने दुकान में घुसकर सेल्समैन नीलेश राय को लाठियों से पीटा और जीप में डालकर ले गए। यह घटना शनिवार रात करीब 11 : 15 बजे की है। पूरी वारदात दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। यह भी पढ़ें ड्रग माफिया से कनेक्शन के आरोप में इंदौर के आजाद नगर थाने का… Mar 3, 2025 शिव महापुराण कथा में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, बोले- आज पूरे… Mar 3, 2025 आप राजस्थान नहीं आ सकते…! MP का अफसर चैकिंग के लिए… Mar 3, 2025 सहयोगी कर्मचारी की सूचना पर पुलिस ने तलाश शुरू की। करीब 4 घंटे बाद रात 3 बजे सेल्समैन घायल अवस्था में सुहाव दुहाव गांव के पास मिला। नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रसीता कुर्मी के अनुसार, आरोपियों में धर्मेंद्र ठाकुर, विनोद यादव और पूरन की पहचान हुई है। अन्य तीन की पहचान की जा रही है। सेल्समैन को अंदरूनी चोटें आई हैं। अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.