खंडवा में भीषण सड़क हादसा, कैंपर वाहन और बाइक में हुई जोरदार टक्कर, एक की मौत दो घायल मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 2, 2025 खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के मुंदी थाना क्षेत्र के ग्राम बांगरदा के पास शनिवार रात करीब 8 बजे कैंपर वाहन और बाइक की आमने – सामने की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक पर सवार एक 15 वर्षीय किशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो युवक घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना बांगरदा और चिकटीखाल के बीच की है। जब तीनों बांगरदा में बाजार करने आये थे। और बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। इस बीच पुनासा तरफ से आ रहे कैंपर वाहन से उनकी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 15 वर्षीय मयंक उर्फ (छोटू) पिता रणजीत मौर्य ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं रोहित उम्र 20 वर्ष पिता भोलाजी और गोलू उम्र 17 वर्ष पिता रामपाल घायल हो गए। तीनों ग्राम चिकटीखाल के निवासी हैं। घायलों को मुंदी सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रैफर किया गया। पुलिस के मुताबिक कैंपर वाहन किसी शासकीय विभाग में अटैच है। फिलहाल मुंदी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें ड्रग माफिया से कनेक्शन के आरोप में इंदौर के आजाद नगर थाने का… Mar 3, 2025 शिव महापुराण कथा में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, बोले- आज पूरे… Mar 3, 2025 आप राजस्थान नहीं आ सकते…! MP का अफसर चैकिंग के लिए… Mar 3, 2025 Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.