उत्तर प्रदेश के आगरा में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं, एक व्यक्ति घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे की जानकारी होने के बाद से ही परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. दो बाइक सवार 6 लोग जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक आपस में टकरा गई और फिर यह बड़ा हादसा हो गया.
बीती रात आगरा के कागारौल थाना क्षेत्र में स्प्लेंडर बाइक और बुलेट की टक्कर में 05 लोगों की मौत हो गई. स्प्लेंडर बाइक पर चार लोग सवार थे. जबकि बुलेट पर दो लोग सवार थे. इसी दौरान दोनों बाइकों की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि सभी छह लोग उछलकर दूर गिर गए और इनमें से पांच लोगों की तड़प-तड़पकर मौके पर ही मौत हो गई. स्प्लेंडर सवार चारों लोग शादी समारोह से लौट रहे थे. इसी बीच यह दुर्घटना हो गई.
सड़क हादसे में पांच की मौत
घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को हादसे की जानकारी दी. हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही एक घायल व्यक्ति को एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों बाइक तेज रफ्तार में आ रही थी. इसी बीच वह आमने-सामने से टकरा गई. दोनों बाइकों की टक्कर होते ही चीख-पुकार मच गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
राहगीरों ने दौड़कर बाइक सवार लोगों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस घायल व्यक्ति से भी मामले में पूछताछ कर रही है. फिलहाल हादसे का कारण अभी सामने नहीं आया है. घटना के बाद से ही मृतकों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.