दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा के दौरे पर निकले आम आदमी पार्टी के नेता अवध ओझा को ऐसा कुछ देखने को मिला, जिससे उन्होंने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए. जब वह विधानसभा इलाके में पहुंचे तो उन्हें एक कार खड़ी दिखाई दी. हैरानी की बात यह थी कि कार के चारों टायर गायब थे और उसे ईंटों के सहारे खड़ा किया गया था. अवध ओझा ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि दिनदहाड़े कार के चारों टायर चोरी कर लिए गए हैं.
आम आदमी पार्टी के इंस्टाग्राम अकाउंट से अवध ओझा का वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में आम आदमी पार्टी के नेता अवध ओझा काले रंग की कार दिखा रहे हैं. कार नई है और उसके चारों टायर गायब हैं. उसे बड़ी ही सावधानी से ईंटों पर खड़ा किया गया है. कार म्युनिसिपल ऑफिस और तरंग अपार्टमेंट के सामने मेन रोड के किनारे खड़ी है.अवध ओझा ने इसका वीडियो शेयर करते हुए इस घटना की बेहद निंदनीय बताया है.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की वीडियो
आम आदमी पार्टी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई वीडियो में अवध ओझा दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में कार के चोरी हुए टायर को दिखा रहे हैं. वीडियो में वह कह रहे हैं, ‘यह हमारी विधानसभा पटपड़गंज है. म्युनिसिपल का ऑफिस, तरंग अपार्टमेंट और मेन रोड.’ वह दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल करते हुए कहते हैं, ‘इस रोड के सामने ये देखिए कानून व्यवस्था, नई गाड़ी पब्लिक प्लेस में खड़ी है और इसके चारों टायर उखाड़ कर ले गए और सफाई के साथ ईंटे लगाई हैं.’
‘इस तरह की घटनाएं कब रुकेंगी?’
अवध ओझा वीडियो में भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहते हैं, ‘ये अमृतकाल के दौर में, यह जो कहते हैं, रामराज्य के दौर में इस तरह की घटनाएं दिनदहाड़े वो भी मुख्य सड़क के आसपास. बहुत हीं निंदनीय का विषय है, बहुत ही सोचने का विषय है और बहुत ही परेशानी का विषय है.’ अवध ओझा ने कहा, ‘इस बात की जवाबदेही देनी पड़ेगी. इस तरह की घटनाएं कब रुकेंगी?’ अवध ओझा आम आदमी पार्टी के टिकट से पटपड़गंज विधानसभा से चुनाव लड़े थे. उन्हें भारतीय जनता पार्टी के रविन्द्र सिंह नेगी ने शिकस्त दी थी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.