केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, गृह विभाग के मंत्री आशीष सूद, दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की मौजूदगी में कानून-व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को हाई -लेवल मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने कई अहम बातें की. इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि दिल्ली में निर्माण से संबंधित मामलों में दिल्ली पुलिस की अनुमित की जरूरत नहीं होगी.
साथ ही उन्होंने दिल्ली दंगों के मामलों को जल्दी निपटाने के लिए दिल्ली सरकार को विशेष अभियोजक नियुक्त करने के निर्देश दिए. बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के देश में घुसने से लेकर उनके कागजात बनवाने और यहां रहने में मदद करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. साथ ही यह भी कहा कि दिल्ली पुलिस अतिरिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करें.
दिल्ली पुलिस को दिए निर्देश
बीजेपी ने पूरे 26 साल बाद राजधानी में सत्ता कायम की है. इसी के बाद अमित शाह ने कहा कि दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार के बीच सहयोग से ही दिल्ली को आदर्श राजधानी बनाया जा सकता है. इसी के साथ उन्होंने पुलिस को कई निर्देश भी दिए.
पुलिस को क्या निर्देश दिए
- अमित शाह ने कहा कि लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिस स्टेशनों और सब-डिवीजनों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए.
- अमित शाह ने कहा कि यह दिल्ली पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए कि वो इंटरस्टेट गैंग को यहां से हटाए.
- गृह मंत्री ने कहा, दिल्ली में कंस्ट्रक्शन के लिए दिल्ली पुलिस की इजाजत नहीं चाहिए होगी.
- इस दौरान उन्होंने दिल्ली दंगों का भी जिक्र किया. अमित शाह ने कहा कि 2020 के दिल्ली दंगों के मामलों के जल्द से जल्द निपटान के लिए दिल्ली सरकार को विशेष अभियोजकों की नियुक्ति करनी चाहिए ताकि इन मामलों का निपटारा किया जा सके.
- दिल्ली पुलिस को जल्द से जल्द अतिरिक्त पोस्ट के लिए नियुक्ति करनी चाहिए.
- केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, डीसीपी लेवल के अधिकारी पुलिस स्टेशनों में जाकर जनसुनवाई कैंप लगाएं और जनता की समस्याओं का समाधान करें.
- दिल्ली के ट्रैफिक जाम का भी अमित शाह ने जिक्र किया. उन्होंने कहा, दिल्ली पुलिस को उन जगहों की पहचान करनी चाहिए जहां रोजाना ट्रैफिक जाम होता है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर और मुख्य सचिव को मीटिंक कर इसका समाधान निकालना चाहिए ताकि जनता को राहत मिल सके.
- नशीले पदार्थों के केस (narcotics cases ) से निपटने और इसको जड़ से खत्म करने के लिए काम किया जाना चाहिए. साथ ही नशीले पदार्थों के पूरे नेटवर्क को खत्म किया जाना चाहिए.
- महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए जेजे क्लस्टरों में नई सुरक्षा समितियां बनाई जानी चाहिए.
बांग्लादेशी और रोहिंग्या को लेकर क्या कहा?
अमित शाह पहले भी बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान कर उन पर एक्शन लेने की बात कर चुके हैं. इस दौरान भी उन्होंने बांग्लादेशी और रोहिंग्या के घुसपैठियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, दिल्ली में उस नेटवर्क पर बड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए जो रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को देश में घुसने, दस्तावेज बनाने और यहां रहने के लिए सुविधा देते हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, अवैध घुसपैठियों का मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जुड़ा है और इससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए और उनकी पहचान कर उन्हें निर्वासित किया जाना चाहिए.
दिल्ली सरकार को लेकर क्या कहा?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार को लेकर कहा कि पीएम मोदी की उम्मीदों के मुताबिक, दिल्ली की डबल इंजन सरकार विकासित और सुरक्षित दिल्ली के लिए डबल स्पीड से काम करेगी.
इसी के साथ दिल्ली के मानसून को लेकर भी उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को जलजमाव वाले स्थानों की पहचान कर सड़कों पर पानी के जमने से निपटने के लिए ‘मानसून एक्शन प्लान’ तैयार करना चाहिए.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.