फिर बढ़ा अवनीश अवस्थी का कार्यकाल, माने जाते हैं CM योगी के सबसे भरोसेमंद देश By Nayan Datt On Mar 1, 2025 अवनीश कुमार अवस्थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे अफसर भरोसेमंद माने जाते हैं. उनका कार्यकाल 28 फरवरी 2026 तक के लिए बढ़ाया गया. नियुक्ति विभाग ने यह आदेश जारी किया है. सलाहकार के रूप में उनका कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाया गया है. अवनीश अवस्थी साल 2022 में सेवानिवृत्त होने के बाद प्रशासनिक मामलों में सलाह देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में सलाहकार बनाए गए थे. यह भी पढ़ें उनके लिए सभी सांसद सीट छोड़ सकते हैं… केजरीवाल के राज्यसभा… Mar 3, 2025 पिता की गुहार नहीं आई काम, UAE में बंद शहजादी खान को हुई… Mar 3, 2025 आकाश आनंद पर मायावती का एक और एक्शन, पहले पद से हटाया अब… Mar 3, 2025 Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.