शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी में एक वृद्ध ने प्रयागराज महाकुंभ स्नान से लौटने के बाद घर में पूजा-पाठ का आयोजन किया था। पूजा के दौरान जैसे ही परिवार के लोग हवन कर रहे थे, तभी हवन से निकले धुएं से मधुमक्खियां भड़क गईं, अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। आपको बता दें कि ब्यौहारी थाना क्षेत्र के रहने वाले रामकिशोर साहू प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर घर लौटे।
इस दौरान उन्होंने गांव के गोटियां बाबा के स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किया था। पूजा में शामिल होने के लिए लोगो को आमंत्रित किया था, यहां पर बड़ी संख्या में लोग भी पहुंचे थे। सभी लोग पूजा के दौरान हवन कर रहे थे, तभी हवन के दौरान उठे धुएं से पास के पीपल के पेड़ में लगे मधुमक्खियों के छत्ते में हलचल हुई।
मधुमक्खियां धुएं से परेशान हुई और पूजा में शामिल लोगों पर अचानक हमला कर दिया। जिससे लोगों में भगदड़ मच गई, मधुमक्खियों के हमले से बचने के प्रयास में 75 वर्षीय प्रेमलाल कोल हवन स्थल से 200 मीटर दूर खेत की तरफ भागे और गिर पड़े, इसके बाद मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। मधुमक्खिययों के हमले और गिरने की वजह से उनकी मौत हो गई। वहीं घटना में 10 लोग घायल हुए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.