दिल्ली-NCR में आज गर्जन के साथ बरसेंगे बदरा, महाराष्ट्र में हीटवेव का अलर्ट, जानें UP-बिहार में कैसा रहेगा मौसम
देश भर के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के एक्टिव होने का असर दिखने लगा है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश ने लोगों को एक बार फिर से ठंड का एहसास दिला दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 1 मार्च तक ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है. राष्ट्रीय राजधानी समेत 27 फरवरी को कई जिलों में दिन के समय मौसम बदला-बदला रहा है. हालांकि तेज बारिश दर्ज नहीं हुई है, लेकिन आज 28 फरवरी को मौसम विभाग ने बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा 20 से 30 प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. राष्ट्रीय राजधानी में आज अधिकतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं इसके बाद तापमान में गिरावट होने की आशंका है.
74 सालों में सबसे गर्म रात
दिल्ली में 27 फरवरी को न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो 74 साल में फरवरी माह में रात का सबसे अधिक तापमान है. आईएमडी ने बताया, सफदरजंग में 27 फरवरी 2025 को न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह 1951 से 2025 के बीच सफदरजंग में फरवरी के महीने में दर्ज किया गया अब तक का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान है, यानी 74 सालों में सबसे गर्म रात.
ओले गिरने की संभावना
यूपी में भी मौसम के मिजाज बदलने वाले हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज, प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होगी. इसके अलावा 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से रह-रह कर झोंके दार हवा भी चलेगी. वहीं सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद समेत पश्चिम के 11 जिलों में ओले गिरने की संभावना जताई गई है. बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने बताया कि दो दिन 28 फरवरी और 01 मार्च बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के एक-दो जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. वही दो दिन बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, 27 फरवरी को पटना सहित बिहार के कई जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई.
तापमान में हो सकती है बढ़ोतरी
चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में दिन में हल्की बारिश होने से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि अंबाला और पंचकूला सहित हरियाणा के कुछ हिस्सों तथा पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और पठानकोट में भी बारिश हुई. वहीं महाराष्ट्र के कई हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने अभी और तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है. गुजरात के तटीय इलाकों में गर्मी और उमस बढ़ने की आशंका के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में राज्य के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.
बर्फबारी से पर्यटकों में दिखी खुशी
कश्मीर के ऊंचाई वाले अधिकतर इलाकों में बृहस्पतिवार को मध्यम से भारी हिमपात हुआ और मैदानी इलाकों में बारिश हुई. अधिकारियों ने बताया कि गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में बर्फबारी जिससे पर्यटकों में खुशी देखी गई. हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर बर्फबारी हो रही है, जबकि मध्यम और निचले पहाड़ी इलाकों के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हुई. स्थानीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.