ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के घर पास बम की धमकी; सड़क बंद, जांच शुरू देश By Nayan Datt On Feb 24, 2025 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी के घर के बेहद करीब बम की धमकी दी गई है. अभिषेक के घर लौटने की पुष्टि करते हुए दो लावारिस कार्टून बॉक्स मिले हैं. यह जगह बेहद सुरक्षित इलाकों में गिना जाता है. यह भी पढ़ें जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को… Jul 14, 2025 पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं… Jul 14, 2025 यह जगह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है और उनके निवास से महज 500 मीटर की दूरी पर है. बम की धमकी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. अभिषेक के आवास की तरफ जाने वाले सड़कों को बंद कर दिया गया है. लावारिस कार्टून बॉक्स के अंदर क्या रखा है, अभी इसकी पड़ताल की जा रही है. फिलहाल घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड पहुंच गए हैं. हालांकि बम स्क्वॉड अभी तक नहीं पहुंच पाया है. Share