पिता की हादसे में मौत, बेटे को साले ने मरवाया; सदमे में चली गईं मंजीत की मां… शादी के एक साल में परिवार तबाह

गाजियाबाद के बैंकर मनजीत मिश्रा की तीन दिन पहले ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 में हत्या के बाद उसका परिवार तबाह हो गया है. इस तबाही की नींव तो उसी समय पड़ गई, जब मनजीत ने मेघा से शादी की. रही सही कसर इस शादी के 15 दिन बाद ही मनजीत मिश्रा के पिता की सड़क हादसे में मौत ने पूरी कर दी. उस घटना के बाद मनजीत के परिवार वालों ने मेघा को अपशकुन मान लिया.

इसके बाद तो आए दिन झगड़े होने लगे. मामला पुलिस और कोर्ट तक पहुंचा और इसी क्रम में मनजीत की हत्या हो गई. बता दें कि इंदिरापुरम के रहने वाले मनजीत मिश्रा साहिबाबाद स्थित एक कॉलेज में पढ़ाई करते थे. मेघा में इसी कॉलेज में पढ़ती थी. पढ़ाई के दौरान ही दोनों में प्यार हुआ और बाद में मनजीत ने एक बैंक में डाटा मैनेजर की नौकरी जॉइन करते ही मेघा संग ब्याह रचा लिया. उस समय दोनों के परिवार वाले इनकी शादी के पक्ष में नहीं थे, लेकिन इनकी जिद के आगे उन्हें झुकना पड़ा था.

मनजीत के घर वालों ने मेघा को बताया अपशकुन

संयोग से शादी के 15 दिन बाद ही मनजीत के पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई. मनजीत के घर वालों ने इसे मुद्दा बना लिया. उन लोगों ने इस हादसे का ठिकरा मेघा के ऊपर फोड़ते हुए उसे अपशकुन करार दिया. कहा कि मेघा के घर में पांव पड़ते ही अनहोनी शुरू हो गई है. आरोप है कि इसी बात को लेकर आए दिन मेघा को ताने दिए जाते थे. इसका सीधा असर मेघा और मनजीत के रिश्ते पर भी पड़ा और इनके बीच मारपीट होने लगी.

एलिमनी ना देने पर कराई हत्या

करीब चार पांच महीने ऐसे ही चलता रहा. इसी बीच मनजीत ने इंदिरापुरम थाने में मेघा के खिलाफ शिकायत दी और उसे मायके पहुंचा दिया. मेघा भी मायके जाने के बाद मनजीत के खिलाफ शिकायत लेकर कोर्ट पहुंच गई और तलाक की अर्जी लगा दिया. मामला मध्यस्थता में पहुंचा और वहां मेघा की ओर से एक करोड़ रुपये की एलिमनी मांगी गई. जब मनजीत ने यह रकम देने से मना कर दिया तो गुस्से में मेघा के भाई सचिन ने अपनी दुकान में काम करने वाले प्रवीण के साथ मिलकर बीते 21 फरवरी को ग्रेटर नोएडा स्थित मनजीत के ऑफिस के बाहर उसकी हत्या करा दी.

सदमे में मनजीत की मां

इस घटनाक्रम में मनजीत और उसके पिता की तो मौत हो ही चुकी है, उसकी मां भी सदमे में चली गई है. आलम यह है कि इनकी शादी के एक साल के अंदर ही पूरा पिरवार तबाह हो गया है. तबाही का आलम केवल मनजीत के परिवार पर ही नहीं, मेघा के परिवार पर भी देखा जा रहा है. पुलिस ने मेघा के भाई को अरेस्ट कर जेल पहुंचा दिया है. वहीं खुद मेघा फरार है. उसके घर वाले भी गायब हैं. पुलिस का कहना है कि अभी तक मनजीत की हत्या में मेघा का कोई सीधा रोल नहीं आया है, लेकिन पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     प्रतिबंधित HuT पर देश के खिलाफ साजिश रचने का आरोप, एक और आरोपी के खिलाफ NIA की चार्जशीट     |     वायनाड राहत पैकेज को अनुदान में बदलें…प्रियंका गांधी का PM मोदी को पत्र     |     AAP नेता दुर्गेश पाठक से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली हाई कोर्ट की टिप्पणी खारिज     |     शाम को सब ठीक था, सुबह देखा तो कब्र से बाहर थे मुर्दे… आखिर ऐसा क्या हुआ?     |     ‘अपनी दादी इंदिरा गांधी के नाम पर…’, मंत्री अविनाश गहलोत के बयान पर राजस्थान में सड़क से सदन तक हंगामा     |     एक करोड़ की डिमांड, ससुराल बना दुश्मन और साला ‘कातिल’… अतुल जैसा मंजीत मिश्रा का भी हाल!     |     ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के घर पास बम की धमकी; सड़क बंद, जांच शुरू     |     पिता की हादसे में मौत, बेटे को साले ने मरवाया; सदमे में चली गईं मंजीत की मां… शादी के एक साल में परिवार तबाह     |     बिहार के सियासी समीकरण में AIMIM की एंट्री! ओवैसी की पार्टी बना रही ‘हैदराबादी प्लान’     |     खौफ ऐसा कि 200 साल से इस गांव में नहीं बना कोई दो-मंजिला मकान, डरावनी है वजह     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें