54 साल बाद पाकिस्तान से फिर 2 राज्य अलग हो सकता है? पाक सेना के पिट्ठू माने जाने वाले फजलुर रहमान ने शहबाज शरीफ को इसकी चेतावनी दी है. रहमान का कहना है कि शहबाज शरीफ की सरकार अगर नहीं सतर्क हुई तो हम दो अहम प्रांत को खो सकते हैं.
रहमान की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है, जब पाकिस्तान का खैबर-पख्तूनवा और बलूचिस्तान पूरी तरह हिंसा की आग में जल रही है.
फजलुर रहमान ने क्या कहा है?
नेशनल असेंबली में बोलते हुए फजलुर रहमान ने कहा कि बलोचिस्तान और खैबर-पख्तूनवा पर से सरकार ने नियंत्रण खो दिया है. अगर वहां के लोगों को विश्वास में नहीं लिया गया, तो दोनों ही हिस्सा पाकिस्तान से अलग हो जाएगा. रहमान ने इस दौरान बांग्लादेश का भी उदाहरण दिया.
रहमान का कहना था कि बलोचिस्तान प्रांत के कुछ जिले अलग तरीके से काम कर रहे हैं. अगर इन जिलों ने स्वतंत्र होने की घोषणा कर दी और संयुक्त राष्ट्र संघ उसे मान गया तो फिर पाकिस्तान के कब्जे से यह प्रांत दूर चला जाएगा.
फजलुर का कहना था कि बलोचिस्तान और खैबर-पख्तूनवाह प्रांत में जो लोगों पर अत्याचार किए जा रहे हैं, उस पर रोक लगाने की जरूरत है. फजलुर रहमान को पाकिस्तान सेना का पिट्ठू माना जाता है. कई मौकों पर फजलुर पाक सेना का पक्ष खुलकर ले चुका है.
बलोचिस्तान और खैबर में सुलग रही आग
पाकिस्तान के बलोचिस्तान और खैबर-पख्तूनवा में लंबे वक्त से आग सुलग रही है. खैबर-पख्तनूवा अफगानिस्तान बॉर्डर पर स्थित है और यहां कुर्रम का विवाद है. वहीं पाकिस्तान की सेना इस क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों के नाम पर लोगों को मार रही है. पिछले 3 दिन में इस इलाके में ऑपरेशन के जरिए पाक की सेना करीब 40 लोगों को मार चुकी है.
वहीं बलोचिस्तान में भी लिबरेशन आर्मी की तरफ से अलग देश बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहा है. दूसरी तरफ पाकिस्तान की सरकार इन इलाकों में सेना के जरिए ही शासन करने की रणनीति पर काम कर रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.