मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, यहां प्रेम विवाह करने वाले एक युवक और उनके परिवारवालों पर शादी में दुल्हन के परिवार ने अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे दूल्हा-दुल्हन समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हमला प्रेम विवाह से नाराज दुल्हन के पिता ने किया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.
घटना के बारे में जानकारी मिली है कि अजयगढ़ थाना क्षेत्र के विश्रामगंज गांव निवासी रोशनी कोंदर और लवलेश कोंदर एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन दुल्हन के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे. इस विरोध के बावजूद दोनों ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर झिन्ना मंदिर में शादी कर ली. विवाह के बाद 23 फरवरी को दूल्हा-दुल्हन द्वारा बधाई रस्म का आयोजन किया जा रहा था.
बधाई रस्म के दौरान दुल्हन के पिता सियाराम कोंदर अपने परिवार के लोगों के साथ वहां पहुंचे और दूल्हा-दुल्हन पर हमला बोल दिया. इस हमले में तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मिल रही जान से मारने की धमकियां
हमले के बाद घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल हुए लोगों में दुल्हन, दूल्हे की मां, जीजा, चाचा और अन्य रिश्तेदार शामिल हैं. यह हमला इतना भयावह था कि दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवार को अब जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं.
पुलिस ने घायलों का बयान किया दर्ज
इस हमले को देखते हुए दूल्हा और दुल्हन ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है और अपनी सुरक्षा की मांग भी की है. पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज किए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. यह घटना यह दर्शाती है कि आज भी समाज में प्रेम विवाह के खिलाफ विरोध और असहमति का सामना करना पड़ता है. इस तरह के हमले समाज में बढ़ते हुए क्रूरता के संकेत हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.