मध्य प्रदेश के डबरा सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंध नदी के रायपुर घाट पर सोमवार की सुबह अज्ञात युवक का शव मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निगरानी में लेकर उसकी शिनाख्त करवाने का प्रयास किया तो उसकी शिनाख्त 17 फरवरी को गुमशुदा हुए अजय यादव के रूप में हुई। अजय के परिजनों ने भी मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त की है। बता दें की सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिंध नदी के रायपुर घाट पर सोमवार को एक अज्ञात शव दिखाई दिया। सूचना मिलते ही डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए।
इस दौरान 17 फरवरी को गुम हुए दीदार कॉलोनी निवासी अजय यादव पुत्र रूप सिंह यादव के परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त करवाई गई। जिसकी शिनाख्त गुम इंसान के परिजनों ने अजय यादव के रूप में की पुलिस ने शिनाख्त उपरांत मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में शव पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नजर नहीं आ रहे हैं।
लेकिन मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। वहीं थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि यह हादसा है या फिर किसी ने साजिश के तहत हत्या की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.