क्या आप जानते हैं कि AI टूल आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर रीच बढ़ा सकते हैं? आप ChatGPT की मदद से आप AI चैटबॉट से अलग-अलग तरह के कैप्शन तैयार कर सकते हैं. कीवर्ड ऑप्टिमाइज करने और टॉप हैशटैग सेलेक्ट करने में मददल मिलती सकती है. ChatGPT आपके कंटेंट पर विचार करने में भी मदद कर सकता है. ये इन्श्योर करता है कि आपकी पोस्ट दुनियाभर में देखी जाए. Instagram रीच को मैक्सिमम करने के लिए ChatGPT से फायदा उठाने के कुछ बेहतरीन तरीके यहां दिए गए हैं.
चैटजीपीटी की मल्टीमॉडल कैपिसिटी आपको न केवल टेक्स्ट बल्कि फोटोज को भी यूज करने देती है. जिससे आपको अलग-अलग कंटेंट को एक्स्प्लोर करने में मदद मिलती है. ये आपकी फोटो की थीम से मैच करने के लिए यूनिक इंस्टाग्राम स्टोरीज का सजेशन देकर Instagram पर आपकी स्टोरी को बेहतर बना सकता है.
क्यूरेटेड ChatGPT टेक्स्ट प्रॉम्प्ट
- इसके लिए आप अपने टॉपिक से रिलेटेड एक पोस्ट के लिए 5 अट्रैक्टिव Instagram कैप्शन बनाएं. कोशिश करें कि वो छोटे और ध्यान खींचने वाले रहें.
- अपने टॉपिक के बारे में एक Instagram पोस्ट के कवर पर अट्रैक्टिव लाइन लिखें जो लोगों को पोस्ट पर रोक दे. इसके लिए आप चैटजीपीटी को प्रॉमप्ट दे सकते हैं. वो आपको एक लाइन सजेस्ट कर सकता है.
- चैटजीपीटी को स्टोरी टेलिंग कैप्शन दें, जिससे लोग रिलेट कर पाएं. अपनी पोस्ट के लिए 20 टॉप परफॉर्मिंग हैशटैग जेनरेट करा सकते हैं.
अगर आप पुराने अकाउंट पर ही रीच बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं तो चैटजीपीटी से अपना बायो लिखवा सकते हैं. प्रोफाइल पर सबसे जरूरी बायो होता है जो किसी को भी आपकी प्रोफाइल पर सबसे पहले दिखता है.
इनसाइट का रखें ध्यान
अगर आप अपने प्रोफेशनल डैशबोर्ड पर ध्यान देंगे तो आपको पोस्ट करने का सही टाइम पता चल सकेगा. यहां पर आपके फॉलोअर्स जिस टाइम पर सबसे ज्यादा एक्टिव होते हैं वो टाइम शो करता है.
दिए गए टाइम पर फोटो या रील्स पोस्ट करने पर आपकी रीच में बदलाव आता है. इसके अलावा रिएक्टेबल स्टोरी शेयर करें. जिससे लोग आपकी स्टोरी पर रिप्लाई कर सकें, शेयर कर सकें.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.