मालो-माल हुआ पंजाबी!, लग गई Lottery, बहन के घर ने बदल डाली किस्मत पंजाब By Nayan Datt On Feb 24, 2025 फाजिल्का के जलालाबाद में अपनी बहन को मिलने के लिए आए डबवाला में इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाले युवक की किस्मत इस कदर चमकी कि उसके द्वारा खरीदे गए लॉटरी के टिकटों में से दो टिकटों पर लाटरी लगी है l इसमें उसे एक पर 50 हजार और दूसरी पर 45 हजार रुपए का इनाम निकाला है l खास बात यह रही कि रोहित कुमार नामक युवक द्वारा पहली बार लॉटरी की टिकट खरीदी गई थी l यह भी पढ़ें शिक्षक ने मासूम के साथ स्कूल में किया घिनौना काम, रोते हुए… Feb 24, 2025 इस IPS अधिकारी का तबादला रद्द, बने रहेंगे अपने पद पर Feb 24, 2025 पंजाब की बसों में सफर करने वाली महिलाओं के लिए जरूरी खबर,… Feb 24, 2025 जानकारी देते हुए रोहित कुमार ने बताया कि वह डबवाला का रहने वाला है और इलेक्ट्रिशियन का काम करता है l आज वह अपनी बहन को मिलने के लिए जलालाबाद आया था l जहां उसके द्वारा पहली बार यहां से करीब 500 रुपए के लाटरी के टिकट खरीदे गए l जिसमें एक टिकट पर 45 हजार ओर दूसरी पर 50 हजार रुपए का इनाम निकला l रोहित कुमार का कहना है कि आजतक उनके द्वारा कभी भी लाटरी नहीं डाली गई थी l बता दे कि रोहित कुमार द्वारा खरीदी गई सिक्किम स्टेट लाटरी नंबर 1224 पर पहला इनाम 50 हजार रुपए का इनाम निकला तो लाटरी विक्रेता ने विजेता को फोन कर सूचित किया तो उन्होंने शाम घर वापिस जाते समय उनके पास आने का समय दिया l किस्मत इस कदर चमकी कि शाम को जब रोहित कुमार लाटरी विक्रेता के पास जीत की राशि लेने पहुंचा तो उसके पास मौजूद डियर नागालैंड स्टेट लॉटरी लाटरी की टिकट नंबर 92409 नंबर पर 45 हजार का इनाम निकला l जिससे वह बेहद खुश है l रोहित कुमार का कहना है कि इनाम की राशि को वह घर के कामों के लिए इस्तेमाल करेंगे l Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.