पंजाब में मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में मौसम में फिर बदलाव की संभावना है और लगातार बारिश की चेतावनी भी दी गई है।राज्य के कुछ जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। हालांकि विभाग ने यह भी कहा है कि इससे पहले ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिन में धूप निकलने से प्रदेश में तापमान बढ़ रहा है। हालांकि सुबह-शाम ठंड का दौर अभी भी जारी है, लेकिन धीरे-धीरे तापमान बढ़ने से सर्दी कम हो रही है।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिनों में राज्य के अधिकतम तापमान के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।
4 दिन बारिश की संभावना
ईरान के आसपास इस समय एक नया पश्चिमी प्रभाव सक्रिय है। इसका असर पंजाब के मौसम पर भी पड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 26 फरवरी से बारिश की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक 26 से 1 मार्च तक राज्य के कई जगहों पर बारिश हो सकती है। 26 और 27 फरवरी को बारिश के साथ-साथ आंधी और बिजली गिरने की भी आशंका है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.