विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की पीरियड-ड्रामा फिल्म छावा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और धूम मचा रही है. इस फिल्म को फैंस का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े भी आ रहे हैं. अभी इस फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन भी पूरा नहीं हुआ है और फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में भौकाल काट रही है. भारत में फिल्म का कलेक्शन 350 करोड़ के आसपास जा चुका है वहीं विदेशों में भी फिल्म ने अपनी रीच के हिसाब से कमाई की है. इस फिल्म का कलेक्शन 9 दिनों में ही इतना हो गया है कि इसने बॉलीवुड की कई सक्सेसफुल फिल्मों का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है.
छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
छावा फिल्म की कमाई की बात करें तो 130 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने तो पहले ही वीकेंड में अपना बजट वसूल कर लिया था. इसके बाद से ही ये फिल्म लगातार अच्छा कलेक्शन कर रही है और मुनाफे में है. फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसने रिलीज के 9वें दिन यानी कि सेकंड सैटरडे को 44 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं रविवार को भी इस फिल्म की बंपर कमाई की उम्मीद है. फिलहाल फिल्म ने भारत में 9 दिनों में 343.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं फिल्म ने दुनियाभर में 9 दिनों में 393 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. मतलब साफ है कि फिल्म 10वें दिन 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर ले जाएगी. साथ ही और भी नए रिकॉर्ड बनाएगी.
छावा ने किन फिल्मों को पछाड़ा?
फिलहाल छावा अपनी हर दिन की बढ़ती कमाई से बड़े रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने अभी से ही कई बड़े स्टार्स की मूवीज को चकनाचूर कर दिया है. छावा ने ऋतिक रोशन की फाइटर को पीछे छोड़ दिया है जिसने 344 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके अलावा फिल्म ने अजय देवगन की सिंघम अगेन को भी पीछे छोड़ दिया जिसने 360 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 368 करोड़ रुपये कमाने वाली अजय देवनग की तान्हाजी फिल्म भी पीछे रह गई है. वहीं 389 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ ही विकी कौशल की छावा ने कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 को भी धूल चटा दी है. अब देखने वाली बात होगी कि लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म आने वाले दिनों में क्या कमाल कर के दिखाती है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.