मिलकर मीट बना रहे थे दोस्त, वहीं पुलिस ने मारी Raid और फिर… पंजाब By Nayan Datt On Feb 23, 2025 बेजुबान पक्षियों को मारकर मीट बनाकर खाने वाले 2 लोगों को थाना साहनेवाल पुलिस ने काबू किया है। थानेदार गुरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस को पशु संस्था के प्रधान मनी सिंह ने बताया कि ड्रीम सिटी के किनारे कुछ व्यक्ति जंगली कबूतरों को मारकर उनका मीट बना रहे हैं। यह भी पढ़ें महानगर में आज लगेगा लंबा Power Cut, दर्जनों इलाके होंगे… Feb 23, 2025 महानगर में आज लगेगा लंबा Power Cut, दर्जनों इलाके होंगे… Feb 23, 2025 अहम खबर: पंजाब पुलिस के बाद अब इस विभाग में फेर-बदल की… Feb 23, 2025 इस पर जब पुलिस ने रेड की तो 2 व्यक्ति बलराम और आशीष शर्मा को काबू कर लिया। वहीं उनके 3-4 अज्ञात साथी भागने में सफल रहे। पुलिस ने पशु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.