महानगर में आज लगेगा लंबा Power Cut, दर्जनों इलाके होंगे प्रभावित पंजाब By Nayan Datt On Feb 23, 2025 शहर के दर्जनों इलाकों में 23 फरवरी को बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसी क्रम में 11 के.वी. गीता मंदिर, गुरु नानक फीडर के अन्तर्गत आते मॉडल टाउन, गुरु नगर, इनकम टैक्स कॉलोनी, गीता मंदिर एरिया, ज्योति नगर सहित आसपास के इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित होगी। यह भी पढ़ें मिलकर मीट बना रहे थे दोस्त, वहीं पुलिस ने मारी Raid और… Feb 23, 2025 महानगर में आज लगेगा लंबा Power Cut, दर्जनों इलाके होंगे… Feb 23, 2025 अहम खबर: पंजाब पुलिस के बाद अब इस विभाग में फेर-बदल की… Feb 23, 2025 वहीं, 66 के.वी. लेदर सब-स्टेशन से संचालित 11 के.वी. जुनेजा फीडर बाइफरकेशन के चलते जुनेजा, दोआबा, करतार वाल्व फीडर व कपूरथला, जालंधर कुंज, नीलकमल फीडर की बिजली सप्लाई सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। इसमें वारियाना इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स की बिजली सप्लाई भी प्रभावित होगी। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.