पंजाब के इन इलाकों में बिजली गुल, 10 से 5 लगेगा लंबा Powercut पंजाब By Nayan Datt On Feb 23, 2025 पंजाब के मुकेरियां में कल लंबा पावरकट लगने की सूचना है। पावरकॉम विभाग के एस.डी.ओ. हरमिंदर सिंह ने कहा है कि रविवार को मुकेरियां मुख्यालय से चलते 11 के.वी. शहरी फीडर पर आवश्यक कार्य हेतु 11 के.वी. रेलवे रोड फीडर, 11 के.वी. अस्पताल फीडर की बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। जिसके चलते स्थानीय सिविल अस्पताल, कोर्ट परिसर थाना रोड, भंगाला चुंगी, कमेटी पार्क, रेलवे रोड, चक्क अला बख्श, मेन बाजार, एस.पी.एन. अस्पताल आदि क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। यह भी पढ़ें मिलकर मीट बना रहे थे दोस्त, वहीं पुलिस ने मारी Raid और… Feb 23, 2025 महानगर में आज लगेगा लंबा Power Cut, दर्जनों इलाके होंगे… Feb 23, 2025 महानगर में आज लगेगा लंबा Power Cut, दर्जनों इलाके होंगे… Feb 23, 2025 Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.