दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. वहीं, पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान के लिए ये मुकाबला काफी खास है. वह पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ कप्तानी करने उतरे. वह टॉस जीतने में भी कामयाब रहे. उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को मुकाबले के लिए शुभकामनाएं भी दीं.
मोहम्मद रिजवान ने जीता फैंस का दिल
इस मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने टॉस के लिए सिक्का उछाला था, जो उनके ही हक में गया. इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. फिर रोहित शर्मा रवि शास्त्री से बात करने के लिए आगे बढ़े. इसी दौरान रिजवान ने रोहित शर्मा को मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें ‘गुड लक भैया ‘ कहते हुए सुना गया. सोशल मीडिया पर अब क्रिकेट फैंस मोहम्मद रिजवान की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
टॉस के बाद क्या बोले दोनों कप्तान?
पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में एक बदलाव के साथ उतरी है. टूर्नामेंट से बाहर हो चुके फखर जमां की जगह इमाम उल हक प्लेइंग 11 में शामिल किए गए हैं. रिजवान ने टॉस जीतने के बाद कहा, “पहले बल्लेबाजी करेंगे, यह अच्छी पिच लग रही है. अच्छा लक्ष्य रखना चाहते हैं. आईसीसी इवेंट में हर मैच महत्वपूर्ण होता है, हम चीजों को सामान्य रखेंगे. लड़के इन परिस्थितियों से परिचित हैं, हमने यहां अच्छा प्रदर्शन किया है और हम आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं. हमने अपना पिछला मैच गंवा दिया था, लेकिन अब यह हमारे लिए अतीत की बात है.’
दूसरी ओर टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, उन्होंने टॉस जीता है इसलिए हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. पिच पिछले गेम की तरह ही लग रहा है, सतह धीमी है. हमारे पास बल्लेबाज़ी में एक अनुभवी इकाई है इसलिए हम जानते हैं कि अगर पिच धीमी हो जाती है तो हमें क्या करना होगा. पिछला गेम हमारे लिए आसान नहीं था, जो हमेशा अच्छा होता है. आप दबाव में रहना चाहते हैं और खुद को परखना चाहते हैं.’
विराट कोहली ने बाबर की पीठ थपथपाई
मुकाबले की शुरुआत में विराट कोहली भी पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम से बातचीत करते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने बाबर की पीठ भी थपथपाई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान – इमाम उल हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिन शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद.
भारत – शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.