हाथ जोड़े तो रुकवाई ट्रेन, बुजुर्ग को बचाया… महाकुंभ जा रहे यात्रियों की पुलिस ने स्टेशन पर कैसे की मदद?
कोई हाथ जोड़कर ट्रेन रुकवाने की अपील कर रहा है तो कोई दौड़कर भी ट्रेन पाने की जुगत कर रहा है. कोई अपनी जान की परवाह किए बगैर चलती ट्रेन में चढ़ने और उतरने की कोशिश में लगा हुआ है. बोगी के अंदर घुसने के लिए गाली गलौज से लेकर हाथापाई हो रही है. यह नजारा शनिवार को गाजीपुर के रेलवे स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन में देखने को मिला, जो इलाहाबाद होते हुए नई दिल्ली जानी थी. इस ट्रेन में सीट पाने के लिए ट्रेन खुलने से 5 घंटे पहले से ही स्टेशन पर लोग पहुंच गए थे.
आस्था का महाकुंभ जो अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा है. 26 फरवरी को शाही स्नान के साथ ही हफ्ते के आखिरी शनिवार और रविवार होने के कारण अब हर कोई 144 साल वाले महाकुंभ में अमृत स्नान करना चाहता है. वह ट्रेनों से और अन्य साधनों से यात्रा करने के लिए जद्दोजहद करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा ही नजारा गाजीपुर के रेलवे स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस के आने पर देखने को मिला.
हाथ जोड़कर ट्रेन रोकने की अपील
इतना ही नहीं कुछ यात्री जिन्हें इलाहाबाद और अन्य जगहों पर जाना था. वह ट्रेन चलने के बाद पहुंचे. वहां एक यात्री ने आरपीएफ के जवान के सामने हाथ जोड़कर ट्रेन रुकवाने की अपील की. इस दौरान आरपीएफ के जवान ने ट्रेन के गार्ड से ट्रेन को धीमी करने की अपील की और ट्रेन के गार्ड ने उनकी अपील को मानते हुए ट्रेन को धीमा कराया और आगे जाकर ट्रेन रुक गई.
बुजुर्ग शख्स को बचाया
इसके बाद बहुत सारे यात्री दौड़ते हुए ट्रेन को पकड़ने के लिए चल दिए. इस दौरान कुछ यात्री चलती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे कि आरपीएफ और के जवानों ने रोक दिया. वहीं कुछ लोग चलती हुई ट्रेन से उतरने की भी कोशिश कर रहे थे. इस दौरान एक बुजुर्ग चलती ट्रेन से उतर रहे थे. वहां पर सिविल ड्रेस में तैनात पुलिसकर्मियों ने ट्रेन से उतर रहे उन बुजुर्ग को पकड़कर अपनी तरफ खींच, लिया जिससे उनकी जान बच गई. वरना कोई अनहोनी भी हो सकती थी. इस तरह पुलिस ने यात्रियों की मदद की.
मारपीट तक पहुंची बात
ये ट्रेन हफ्ते में 2 दिन इलाहाबाद होते हुए जाती है. शनिवार को इस ट्रेन में महाकुंभ में अमृत स्नान करने वालों की काफी भीड़ देखने को मिली. महाकुंभ जाने वाले यात्री जहां पिछले 5 घंटे से बैठकर ट्रेन का इंतजार करते दिखे तो वहीं ट्रेन की बोगियों में काफी भीड़ होने की वजह से श्रद्धालु किसी तरह अंदर जाने का जुगाड़ भी लगाते हुए दिखे. इस दौरान कुछ यात्रियों में कहासुनी की भी नौबत आ गई. ऐसे हालात पैदा हो गए कि बात मारपीट तक पहुंचने वाली थी. हालांकि बाकी यात्रियों ने झगड़ा होने से बचा लिया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.