खेत में बेहोश कांस्टेबल, कार में पत्नी का शव, पास पड़ा मिला इंजेक्शन…हैरान कर देगी बरेली की ये कहानी

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक पीएसी जवान खेत में बेहोश मिला, जबकि उसकी पत्नी कार में मृत अवस्था में पाई गई. घटना बिथरी चैनपुर इलाके की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटनास्थल से बरामद सिरिंज व इंजेक्शन की जांच कर रही है. सिपाही अपनी पत्नी को कार से दवा दिलाने के लिए घर निकला था. कुछ समय बाद सिपाही ने अपने साथ के सिपाहियों को फोन पर जानकारी दी थी कि उसे बदमाशों ने घेर लिया है.

रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र के सिहारी के रहने वाले रवि कुमार बरेली में आठवीं वाहिनी पीएसी में तैनात थे. वे बरेली में सरकारी आवास में अपनी 28 वर्षीय पत्नी मीनू और चार साल की बेटी के साथ रहते थे. शनिवार दोपहर वे पत्नी को दवा दिलाने के लिए कार से निकले थे. दोपहर लगभग एक बजे उन्होंने अपने साथी सिपाही संजय को फोन करके बताया कि फरीदापुर मंदिर के पास चार-पांच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट कर रहे हैं.

खेत में रवि बेहोश मिला

संजय अपने दो साथियों के साथ मौके पर पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि रवि की कार सड़क किनारे खड़ी थी और पत्नी मीनू कार की आगे की सीट पर बेहोश पड़ी थीं. संजय ने कुछ दूर यूकेलिप्टस के खेत में रवि को भी बेहोश पड़ा पाया. उन्होंने तुरंत रवि को उठाया और कार तक लाकर अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टरों ने जांच के बाद मीनू को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस की जांच और संदिग्ध फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और कार से सिरिंज व इंजेक्शन बरामद किया. पुलिस इन चीजों की जांच कर रही है कि कहीं यह घटना आत्महत्या या कोई साजिश तो नहीं है. एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा ने बताया कि फिलहाल सिपाही रवि ठीक से बयान नहीं दे पा रहा है. उसकी बताई गई कहानी संदेह के घेरे में है. पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है.

जानिए क्या कहा परिवार और पड़ोसियों ने?

रवि और मीनू की शादी कुछ साल पहले हुई थी. उनके परिवार और पड़ोसियों के मुताबिक, दोनों के बीच कोई बड़ी अनबन की खबर नहीं थी. लेकिन इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या यह सच में कोई अपराधियों द्वारा की गई वारदात है या फिर इसके पीछे कोई और ही साजिश है. पुलिस ने रवि का मेडिकल टेस्ट कराया है और मामले से जुड़े सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है. मीनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट से मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा.

पुलिस रवि के बयान और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी. वहीं यह मामला कई संदेहों से घिरा हुआ है और पुलिस की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा का कहना है कि हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है. सिपाही अभी कुछ सही ढंग से नहीं बता पा रहा. उसने जो घटनाक्रम बताया है वह संदिग्ध है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भूकंप के झटके, 3.8 रही तीव्रता     |     कल से दिल्ली विधानसभा सत्र, होगा हंगामेदार; BJP और AAP आमने-सामने     |     ट्रैक पर जंजीरों से बांधी ट्रेन, फिर चले गए पायलट-गार्ड, मची अफरा-तफरी… आखिर क्यों किया ऐसा?     |     बदलते मौसम में सर्दी-खांसी से हैं परेशान, ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे जल्दी आराम     |     बरसाना-नंदगांव की लठमार, गोकुल की छड़ीमार और मथुरा-वृंदावन में रंगों की फुहार… जानें कब है ब्रज में होली उत्सव?     |     विकी कौशल ने 9 दिन में अजय देवगन-कार्तिक आर्यन को चटाई धूल, 400 करोड़ Chhaava     |     एजुकेशन सिस्टम के लिए दुश्मन देश की मदद, नार्थ कोरिया की यूनिवर्सिटी में ये क्या हो रहा?     |     महिलाओं को कहां मिलेगा असली सम्मान? Samman सेविंग स्कीम या FD स्कीम     |     ट्रंप की धमकी के बाद वोलोदिमीर जेलेंस्की का सरेंडर, कहा- राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने को तैयार, रखी ये शर्त     |     IND vs PAK: कोहली की बादशाहत के आगे पाकिस्तान का सरेंडर, शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल के करीब टीम इंडिया     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें